Amroha Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट चर्चा में रही. यहां भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने 28670 वोटों से चुनाव जीत लिया है. उन्हें 476506 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 447836 वोट मिल सके. यहां बसपा ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया था, जिन्हें 164099 वोट मिले.
साल 2019 के चुनाव में बसपा के टिकट पर दानिश अली ने 601082 वोटों के साथ चुनाव जीता था. उस समय बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 537834 वोट मिले थे.
अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख वोटर हैं, इनमें से 8,29,446 वोटर पुरुष और 7,14,796 महिला वोटर हैं. इस सीट पर दलित, सैनी और जाट वोटर अधिक संख्या में हैं. मुस्लिम वोटरों की संख्या 20 फीसदी से ऊपर है. जाट, सैनी और खड़गवंशी भी मुस्लिम दलित गठजोड़ को बराबरी की टक्कर देते हैं.
2019 का जनादेश
2019 अमरोहा लोकसभा चुनाव में बीएसपी के दानिश अली को 6,01,082 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने इस सीट से रहे बीजेपी के सासंद कंवर सिंह तंवर को हराया. 2014 के विजेयता कंवर सिंह तंवर को 5,37,834 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सचिन चौधरी को मात्र 12,510 वोट ही मिल पाए थे.
2014 का जनादेश
2014 में अमरोहा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कंवर सिंह तंवर जीते थें. उन्होंने समाजवादी पार्टी के हुमैरा अख्तर को करीब 1 लाख मतों के अंतर से हराया था. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे पंद्रह फीसदी वोट मिला था. बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 5,28,880 (48.3%), सपा के हुमैरा अख्तर को 3,70,666 (33.8%) और बसपा के फरहत हसन को 1,62,983 (14.9%) वोट मिले थे.
अमरोहा लोकसभा हमेशा ही बाहरी प्रत्याशियों के कब्जे में रही है. अमरोहा लोकसभा सीट के संसदीय इतिहास की बात करें तो 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर शुरुआती तीन बार कांग्रेस ने और इसके बाद दो बार सीपीआई ने जीत दर्ज की थी. 1977 और 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस और 1989 में एक बार फिर जनता दल को जीत मिली. 1991 के बाद 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान सांसद चुने गए.
इस लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों में वर्चस्व रखने वाली समाजवादी पार्टी महज एक बार 1996 में चुनाव जीत सकी है. 1999 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर राशिद अल्वी ने चुनाव जीता था. 2004 में यह सीट निर्दलीय और 2009 में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के खाते में गई. अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें- लधनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर और गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं.
aajtak.in