16 नेताओं पर फिर से दांव, 12 महिलाओं को मौका, 11 नए चेहरे... TMC की लिस्ट से निकले सियासी संदेश

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में शनिवार को टीएमसी ने साफ कर दिया कि बंगाल में इंडिया ब्लॉक खंड-खंड हो चुका है. पार्टी ने बंगाल की सभी 42 सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर किसी भी तरह की अटकलों, उम्मीदों और संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है. 42 उम्मीदवारों की सूची में समाज के हर तबके को जगह देने की कोशिश की गई है.

Advertisement
ममता बनर्जी ने स्टेज से अपने उम्मीदवारों का परिचय लोगों से कराया ममता बनर्जी ने स्टेज से अपने उम्मीदवारों का परिचय लोगों से कराया

सूर्याग्नि रॉय / इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. पार्टी ने इस सूची में कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.

पार्टी ने इस लिस्ट में समाज के सभी तबकों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है जिसमें महिलाओं से लेकर मुस्लिम उम्मीदवार और एसटी-एसटी, तथा ओबीसी वर्ग के नाम शामिल है. पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है और 11 ऐसे चेहरों को जगह दी है जो पहली बार पार्टी के लिए चुनाव लडेंगे. इस लिस्ट में 12 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी ने टिकट वितरण में जातिगत समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें बंगाल में क्यों टूटा INDIA ब्लॉक

अनुसूचित जाति के 10 उम्मीदवार
कुल 42 नामों की लिस्ट में 10 अनुसूचित जाति (एससी), 3 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 2 अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 12 महिलाएं शामिल हैं. अनुसूचित जाति के जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें कूचबिहार  से जगदीश सी बसुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल चौधरी रॉय, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, आरामबाग  से मिताली बाग, बिष्णुपुर से सुजाता मंडल, बर्धमान पुरबा से डॉ शर्मिला सरकार, बोलपुर से असित कुमार मल और बोनगांव से विश्वजीत दास को टिकट दिया है.

6 मुस्लिम उम्मीदवार
पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी है जिनमें जंगीपुर लोकसभा सीट से खलीलुर्रहमान, मुर्शिदाबाद सीट से अबू ताहिर खान, उलूबेरिया सीट से सजदा अहमद, मालदा दक्षिण सीट से शाहनवाज अली रैहान और बरहामपुर लोकसभा सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान और बशीरहाट लोकसभी सीट से नूर उल इस्लाम को जगह दी है.

Advertisement

अनुसूचित जनजाति
पार्टी ने तीन सीटों पर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को उतारा है जिनमें अलीपुरद्वार सीट से प्रकाश चिक बड़ाईक, दार्जिलिंग से गोपाल लामा और झारग्राम  से कालीपाड़ा सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: यूसुफ पठान को TMC ने दिया टिकट, अधीर रंजन की सीटिंग सीट से उतारा, देखें ममता के कैंडिडेट की लिस्ट

ओबीसी उम्मीदवार
पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग यानि ओबीसी के दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें कांथी लोकसभा सीट से उत्तम बारिक और पुरुलिया लोकसभा सीट से शांतिराम महतो को उम्मीदवार बनाया है.

11 नए चेहरे 

पार्टी ने इस बार 11 नए चेहरों को टिकट दिया है जो पहली बार तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर लिए कोई चुनाव लड़ेंगे. इनमें गोपाल लामा, प्रसून बनर्जी, शाहनवाज अली रैहान, युसूफ पठान, रचना बनर्जी, मिताली बाग, देबांगशु भट्टाचार्य, कालीपाड़ा सोरेन, सुजाता मंडल, डॉ. शर्मिला सरकार और कीर्ति आजाद का नाम शामिल है.

12 महिलाओं को टिकट 
जिन 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है उनमें शामिल हैं-

  1. कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा
  2. बारासात से काकोली घोष दस्तीदार
  3. जॉयनगर (एससी) से प्रतिमा मंडल
  4. कोलकाता दक्षिण से माला रॉय
  5. उलूबेरिया से सजदा अहमद
  6. बीरभूम से शताब्दी रॉय
  7. जादवपुर से सायोनी घोष
  8. हुगली से रचना बनर्जी
  9. आरामबाग से मिताली बाग
  10.  मेदिनीपुर से जून मालिया
  11. बर्धमान पूर्ब से डॉ. शर्मिला सरकार
  12. बिष्णुपर से सुजाता मंडल

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Advertisement

टीएमसी की इस लिस्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया से पहले कभी भी गठबंधन हो सकता है.” वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कई बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर सम्मानजनक समझौता करने की इच्छा व्यक्त कर चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement