चुनाव प्रचार में केजरीवाल के बड़े वादे, सपा ने मिर्जापुर से बदला प्रत्याशी... 'चुनाव दिनभर' में देखें 12 मई के बड़े अपडेट्स

तीसरे चरण के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है. सपा ने एक बार फिर अपना एक प्रत्याशी बदल दिया है. लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है. वहीं, मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement
चुनाव दिनभर चुनाव दिनभर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं, चौथे चरण की ओर नजर है.  लोकसभा चुनाव में दिल्ली से लेकर दक्षिण तक हलचल है. सीएम केजरीवाल जमानत पर तिहाड़ से वापस आ चुके हैं. जमकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने देशभर को फ्री बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा बताएंगे कि पीएम मोदी के नामांकन की खबर, जिसे बीजेपी बड़ा चुनावी इवेंट बनाने जा रही है. सपा ने तीसरे चरण के चुनाव से पहले एक और लिस्ट जारी की है, जानिए 12 मई 2024 की बड़ी चुनावी खबरें

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग की. उन्होंने विधायकों से कहा कि मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है. लालच भी दिया है और धमकी भी दी है. आप सब लोग मजबूत रहे और कोई नहीं टूटा. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि इनका कोई नहीं टूट रहा है. सुना है कि इंदौर और सूरत वाले चुनाव के पहले ही छोड़कर चले गए.  मैं 21 दिन के लिए मैं बाहर आया हूं. फिर आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है. इस देश को भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है.

दूसरी खबर भी सीएम केजरीवाल से ही जुड़ी है. उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आज ईमानदार लोगों को जेल भेजा जा रहा है. बेईमान लोगों को ये अपनी पार्टी में शामिल करके संरक्षण देते हैं. ये व्यवस्था भी बंद की जाएगी, असली बेईमानों को पकड़ा जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि, वह पीएम पद की रेस में नहीं हैं, लेकिन जो सरकार बनेगी वह उनसे काम करवाएंगे. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, उसे भी वापस लेकर रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने 10 गारंटी भी दी है. केजरीवाल ने कहा कि, पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी, 2 करोड़ रोजगार,  
और 15 लाख रुपये देने जैसी गारंटी दी, लेकिन एक भी पूरी नहीं हुई. मैं केजरीवाल की गारंटी देता हूं, जिसे मैं पूरा करूंगा. उन्होंने मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्र के साथ 10 गारंटी दी. 

Advertisement

अगली खबर, वाराणसी से है. पीएम मोदी इस सीट से 14 मई को नामांकन करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम सुबह अस्सी घाट जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद सुबह 11:40 बजे पीएम नामांकन करेंगे. संभावना है कि, आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि उनके प्रस्तावक होंगे. इसके अलावा एक प्रस्तावक  माझी समाज से और एक प्रस्तावक कोई महिला हो सकती हैं.

इधर, तीसरे चरण के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है. सपा ने एक बार फिर अपना एक प्रत्याशी बदल दिया है. लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है. वहीं, मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है. अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा. बिंद भदोही से बीजेपी सांसद रहे हैं. 

दिल्ली दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे राजकुमार आनंद. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने AAP छोड़ दी थी. अब आनंद बसपा की टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केरीवाल के ख़िलाफ़ पूरी दिल्ली में लहर चल रही है. आम आदमी पार्टी के बागियों की एंट्री से दिल्ली में राजनीतिक समीकरण बदलता दिख रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या बसपा दिल्ली में इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ सकती है.

Advertisement

और अंत में केरल से भी एक चुनावी खबर है. यहां कांग्रेस की सहयोगी रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी (RMP) के एक नेता ने सीपीआईएम नेता केके शैलजा और मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वतकारा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं केके शैलजा का कथित एडिटेड वीडियो चुनाव प्रचार के दौरान प्रसारित किए गया था. CPIM ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. इसी को लेकर आरएमपी लीडर केएस हरिहरन  ने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि केके शैलजा की वीडियो बनाने में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं होगी. हां, अगर कोई मंजू वरियर का वीडियो बनाता है, तो यह समझा भी जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement