'PM मोदी भगवान हैं तो उनका मंदिर बनाएंगे, फूल-प्रसाद और ढोकला चढ़ाएंगे', ममता बनर्जी का तंज

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को भगवान बताने वाले संबित पात्रा के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर पीएम मोदी भगवान हैं तो वह उनका मंदिर बनाएंगी. ममता ने कहा वह मंदिर बनाकर पीएम मोदी को फूल-प्रसाद और ढोकला चढ़ाएंगी.

Advertisement
Mamata Banerjee (File Photo) Mamata Banerjee (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कथित तौर पर भगवान बताने वाले बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है. ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी भगवान हैं तो वह उनके लिए मंदिर बनवाएंगी. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने इस तरह के बयान देने वाले नेताओं पर निशाना भी साधा है.

ममता बनर्जी ने कहा,'एक कहता है वो भगवानों के भगवान हैं. एक नेता कहता है भगवान जगन्नाथ उनके भक्त हैं. अगर वह भगवान हैं तो फिर भगवान को राजनीति नहीं करनी चाहिए. भगवान को दंगे नहीं भड़काने चाहिए. हम उनके लिए मंदिर बनाएंगे और वहां उनकी पूजा करेंगे. प्रसाद-फूल अर्पित करेंगे और अगर वो चाहें तो ढोकला भी चढ़ाएंगे.'

Advertisement

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा,'मैं पीएम मोदी को खुली चुनौती देती हूं. मोदी अब इंटरव्यू दे रहे हैं. खुद सवाल लिख रहे हैं. उनका जवाब दे रहे हैं. और उसके बगल में अपनी फोटो लगा रहे हैं. इसलिए मैं उन्हें सार्वजनिक रूप से ऐसा करने की चुनौती देती हूं. मुझे बताएं कि हम कहां कर सकते हैं बहस? गुजरात में? मैं गुजरात जाऊंगी. मैं जाने के लिए तैयार हूं. मीडिया स्वतंत्र रूप से सवाल पूछेगा. वे मुझसे पूछेंगे, और वे उनसे भी पूछेंगे. मैं देखूंगी कि उनके पास कितना ज्ञान है. उन्होंने दावा किया था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा. अब उनसे पूछें कि उनकी पार्टी सबसे भ्रष्ट है और उन्होंने देश को भी नीलाम कर दिया है. हम मोदी को हटाना चाहते हैं और देश को शांति से रहने देना चाहते हैं.'

Advertisement

वायरल हो गया था पात्रा का VIDEO

दरअसल, संबित पात्रा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था. इसका एक कथित वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पात्रा ने किसी ओड़िया चैनल से बातचीत में भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताया था.

अहंकार की पराकाष्ठा: केजरीवाल

संबित पात्रा के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था. विपक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद पात्रा ने जुबान फिसलने की बात कहकर माफी मांग ली थी. आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी पात्रा की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था,'मैं बीजेपी के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने (PM मोदी) सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है.'

3 दिन के उपवास का किया था ऐलान

विवाद बढ़ने के बाद संबित पात्रा ने कहा था,'किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं. हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है.' बाद में संबित पात्रा ने ओड़िया भाषा में एक वीडियो बयान भी जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांग ली थी. उन्होंने लिखा था,'मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं. अपनी इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement