PM Modi Interview: 'कानूनी बदलाव करना पड़ा तो करूंगा', जब्त काली कमाई गरीबों को लौटाने के सवाल पर बोले पीएम मोदी

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने अब तक का सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. ये इंटरव्यू आजतक टीवी पर 7 बजे और हमारे अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे टीवी पर शाम 8 बजे प्रसारित हुआ. इंटरव्यू से जुड़ी हर खबर आपको Aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. 

Advertisement
PM मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. PM मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने सबसे सॉलिड इंटरव्यू लिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों से लेकर धर्म-आधारित आरक्षण तक और देश के तमाम सुलगते मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने पीएम मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की है.

Advertisement

इस दौरान श्वेता सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा ये पैसों की बात आपने की है, तो मुझे आपकी रैली की एक बात याद आती है… क्योंकि जब ईडी इस तरह नोटों का अंबार बरामद करता जाता है तो…मैंने श्वेतपत्र किया है इस मुद्दे पर. ये ईडी जो जब्त करता है पैसा, वो पैसे जाते कहां हैं? बड़ा दुख हुआ ये जानकर कि जब तक यह मामला चलेगा, वो जब्त रहेगा. आपने कहा कि ये जो पैसे भ्रष्टाचारियों से लिए जाएंगे, वो आम लोगों तक पहुंचाए जाएंगे. वापस लौटाए जाएंगे. ये कैसे संभव होगा? 

यह भी पढ़ें- PM Modi Interview: 'इलेक्शन कमीशन अब स्वतंत्र हुआ है, पहले तो...', आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले PM मोदी

इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने बहुत मार्मिक चीज पूछी है. मैं मानता हूं कि अच्छा होगा कि आजतक के लोगों के बहाने, दर्शकों को बेहद मदद मिलेगी. मैं मानता हूं कि दो प्रकार के भ्रष्टाचार हैं. एक जो बड़े बड़े कारोबार में करते हैं, जिनमें लेने वाला भी कुछ बताता नहीं, देने वाला भी नहीं बताता, ये मुसीबत है. मगर, ज्यादातर निर्दोष लोग हैं. जैसे बंगाल में, शिक्षकों की भर्ती में पैसे गए. तो पता है भाई कि इस आदमी को नौकरी मिली, उसके पास सर्टिफिकेट वगैरह कुछ नहीं हैं. और उस बेचारे ने यहां से कर्ज लिया, उसने जमीन गिरवी रखी, घर गिरवी रखा यानी ट्रेल है.

Advertisement

देखें पूरा इंटरव्यू

लोगों का पैसा कैसे लौटा सकता हूं, इस पर कर रहा हूं काम 

अभी हमने काफी पैसे जब्त किए हैं. हमने सवा लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है. अब जैसे केरल में था कॉम्यूनिस्ट पार्टी एक ऐसा रैकेट चलाती है. ये बड़े इमानदारी का ठेका लेकर घूम रहे हैं. कॉपरेटिव में गरीबों के पैसे हैं. ज्यादातर नौकरी पेशा वालों के पैसे और आदमी फिक्स डिपॉजिट में पैसे देता है, रखता है कि बेटी बड़ी होगी तो शादी के लिए काम आएंगे. 

बेटा बड़ा होगा तो एक कमरा बड़ा होगा. इन लोगों ने पैसों को अपने निजी बिजनेस पार्टनरशिप के लिए बांट दी है और हजारों करोड़ का घपला किया है उन्होंने. केरल फाइल को लेकर तो आप डरते हैं, लेकिन इसमें काम कर सकते हैं. अब उसमें ट्रेल है कि पैसा इसने रखा और इसका डूबा. अब हमने प्रॉपर्टी जब्त की है. मैं चाहता हूं मैं उस प्रॉपर्टी से कैश है कैश से और जो संपति उसको ऑक्शन करके वह वो पैसे मैं कैसे लौटा सकता हूं. 

यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: 100 नहीं, पहले सवा सौ दिन का एजेंडा बना रहे हैं पीएम मोदी, aajtak को बताया-क्यों!

पद का दुरुपयोग करके लोगों से लूटा गया है पैसा 

Advertisement

अब तक मैं 17 हजार करोड़ रुपये लौटा चुका हूं, जिसका ट्रेल मिला है. अब लालू जी ने, जब रेलवे मिनिस्टर थे… साहब गरीब लोगों को जॉब देने के बहाने जमीन लिखवा ली है और इसका ट्रेल मिला है. अब वह बेचारा डर के मारे एफिडेविट देने तैयार नहीं है. लेकिन, देखिए ट्रेल मिल रहा है कि इसकी जमीन गई, इस तारीख को गई और इस तारीख को नौकरी मिली.  

अब हमने जब्त किया है, तो हम उसका ऑक्शन करके उस गरीब को जमीन वापस करने के लिए सोच रहे हैं. मैं दिमाग काफी लगा रहा हूं इसमें क्योंकि कि यह मेरे मन से हो रहा है कि यह गरीबों का पैसा है. इन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग करके लूटा है, इनको वापस मिलना चाहिए. अभी मैं लीगल टीम की मदद ले रहा हूं. मैंने जुडिशरी के लोगों से कहा कि कुछ रास्ता बताओ. रुपये पड़े रहने से मुझे क्या मतलब है. 

नई न्याय संहिता में लाए गए हैं सारे सॉल्यूशन  

वैसे हम जो न्याय संहिता नई लाए हैं, उसमें कुछ सुविधाएं हम लाए हैं. और वो कानून ऐसा बना… मेरे यहां भावनगर में, जब मैं मुख्यमंत्री था तो वो जो काला गुड़ होता है न, वो पकड़ा गया बहुत बड़ी मात्रा में. मतलब काला गुड़ गैरकानूनी शराब बनाने के उपयोग होगा. अब पुलिस थाने में रखा है, बारिश आई तो भीग गया, तो मच्चर मक्खी, इतना ढेर हो गया कि उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया. अब कानून यह कहता है इसको आप आप डिस्पोज नहीं कर सकते. तब से मेरे मन में था कि कानून बदलना चाहिए. यह जो नई न्याय संहिता आई है, उसमें सारे सॉल्यूशन लाए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement