लोकसभा चुनाव 2024 के बचे हुए तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए चुनाव, राजनीति एवं इससे इतर भी पूछे गए तमाम सवालों के जबाव दिए.
यह भी पढ़ें: 'हमें भी गर्व है कि चाय वाले का बेटा PM बना क्योंकि कांग्रेस ने ऐसा लोकतंत्र बनाया', बोलीं प्रियंका गांधी
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका से उनके साथ जुड़े 'लुटियंस एलीट' टाइटल और 'खान मार्केट गैंग' का हिस्सा कहे जाने को लेकर भी सवाल किया गया. इसका जबाव देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, वह लुटियंस एलीट का हिस्सा कभी नहीं रहीं और न ही वो कभी विदेश पढ़ने गईं. इस दौरान प्रियंका ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो दिल्ली के JMC से ही पढ़ी हैं और उनकी सारी सहेलियां भी साधारण परिवारों से ही रहीं हैं. प्रियंका ने कहा, वह न तो कोई बड़ी एलीट थीं और वह लुटियंस की भी नहीं थीं.
यह भी पढ़ें: 'हम बन ही नहीं सकते धर्म विरोधी पार्टी', एंटी हिंदू पार्टी होने पर बोलीं प्रियंका गांधी
बातचीत के दौरान दिल्ली के खान मार्केट को लेकर प्रियंका ने हल्के अंदाज में हंसते हुए कहा, वो कभी-कभी खान मार्केट जाती हैं. खान मार्केट कोई बुरा मार्केट नहीं है. उन्होंने इस दौरान अपने परिवार के रहन-सहन का जिक्र करते हुए कहा कि उनका जीवन ऐसा ही है और उनके बच्चे भी इसी तरह का जीवन जी रहे हैं.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू-
यह भी पढ़ें: '32 साल से सत्ता में नहीं रहे, यूपी में हमारा संगठन मजबूत नहीं', aajtak से बोलीं प्रियंका गांधी
आपको बता दें कि खान मार्केट दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है. इस बाजार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर वक्त भीड़ लगी रहती है, जिसमें अक्सर विदेशी पर्यटक भी दिख जाते हैं. इस बाजार का नाम स्वतंत्रता सेनानी खान अदुल जब्बार खान (खान अब्दुल गदर खान के भाई) के नाम पर रखा गया था.
यह भी पढ़ें: मोदी जी को मेरे परिवार के बारे में सनक है, पता नहीं क्योंः प्रियंका गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बार इलेक्शन स्पीच में 'खान मार्केट गैंग' का जिक्र करने के बाद से ही यह बाजार चर्चा का विषय बन गया था. पीएम मोदी ने तब कहा था कि उनकी छवि लुटियन दिल्ली या खान मार्केट गिरोह द्वारा नहीं बनाई गई है, बल्कि यह छवि 45 साल के मेहनत और परिश्रम से बनी है.
aajtak.in