Gaya Election Result : बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों के चुनाव के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है जिसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है . इस बार गया से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दाव पर है. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. यहां 52 फीसदी वोटिंग हुई है जो साल 2019 के मुकाबले करीब 6 फीसदी कम है. 2019 में यहां 58.1 फीसदी वोट पड़े थे.
बीते चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अबकी बार वो एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी हैं और यहां पीएम मोदी ने भी चुनावी रैली की थी. इस सीट पर मांझी का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार और आरजेडी नेता कुमार सर्वजीत से है. बीते पांच बार से इस सीट पर मांझी जाति के नेता ही चुनाव जीतते रहे हैं. 2019 में जेडीयू के विजय मांझी के हाथों जीतन राम मांझी चुनाव हार गए थे.
- जीतन राम मांझी 1 लाख 1812 वोटों से जीत दर्ज की
- जीतन राम मांझी 1 लाख 2263 वोटों से निकले आगे, कुमार सर्वजीत पीछे
- मांझी 1 लाख 942 वोटों से निकले आगे, कुमार सर्वजीत पीछे
- अब जीतन राम मांझी 95 हजार 749 वोटों के अंतर से आगे, सर्वजीत पिछड़े
- गया में जीतन राम मांझी 6 हजार वोटों के अंतर से आगे, सर्वजीत पिछड़े
- मांझी 1912 वोटों से निकले आगे, कुमार सर्वजीत पीछे
- गया में पहले राउंड की वोटिंग में जीतन राम मांझी आगे, कुमार सर्वजीत पिछड़े
- गया में वोटों की गिनती शुरू, जीतन राम मांझी से कुमार सर्वजीत का मुकाबला
15 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
वैसे तो गया में मुख्य मुकाबला जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच ही है लेकिन इस सीट से कुल 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. अपने पर्यटन के लिए चर्चित गया जिले में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं जिसमें शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज जैसे अहम विधानसभा सीट अहम हैं
aajtak.in