निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के चार दिन बाद भी इसका अनुपालन न होने पर केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी और राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सख्त चिट्ठी लिखी है. इसमें सभी को 21 अप्रैल 2024 शाम पांच बजे तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने की हिदायत दी है.
आयोग ने लिखा है कि आचार संहिता लागू होते ही सभी सार्वजनिक जगहों, परिवहन केंद्रों मसलन हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सड़कों, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, दीवारों पर लगे सरकारी विज्ञापन हटाने का इंतजाम फौरन कर देना चाहिए. लेकिन आचार संहिता लागू होने के 100 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद इस ओर प्रशासन की उदासीनता की शिकायतें लगातार आयोग को मिल रही हैं. आयोग ने अगले 24 घंटे में इसका अनुपालन कर आयोग के पास अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने की सख्त हिदायत दी है.
कांग्रेस ने हाल ही में चुनाव आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया था. आयोग ने कहा कि उसने अपने निर्देशों के गैर-अनुपालन या आंशिक-अनुपालन को गंभीरता से लिया है. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को सभी अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों को तुरंत हटाने और इसके निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में गुरुवार शाम पांच बजे तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है.
संजय शर्मा