'सिर्फ हवाबाज थे गौतम गंभीर, जमीन वाले लोगों के सामने उड़ गए...' BJP पर हमलावर हुई AAP

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर अब राजनीति नहीं करेंगे. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से खुद को राजनीतिक दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया.

Advertisement
गौतम गंभीर और आतिशी गौतम गंभीर और आतिशी

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर सियासत की पिच से आउट हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट कटने की अटकलों के बीच गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सियासी दायित्व से खुद को मुक्त करने का आग्रह किया. गौतम गंभीर के इस पोस्ट के बाद आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है.

Advertisement

हवाबाज थे गंभीर- कुलदीप कुमार

आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने भी गौतम गंभीर पर हमला किया. उन्होंने कहा, 'वो दिल्ली के लोगों से मिलते नहीं थे .. किसी के सुख दुख में नहीं गए .. उन्होंने कोई मीटिंग अटेंड नहीं की. गंभीर सिर्फ हवाबाज थे और जमीन वाले लोगों के सामने हवाबाज उड़ गए.'

आतिशी का बीजेपी पर हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'आज गौतम गंभीर ने पोस्ट कर कहा कि वह अब राजनीति से सन्यास ले रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि भाजपा गौतम गंभीर का टिकट काट रही है. भाजपा का ट्रेंड रहा है कि पहले वो किसी को भी टिकट दे देती है, उसकी योग्यता नहीं देखती, चाहे वो भाजपा के सांसद हों, या विधायक हों या पार्षद. ऊपर से नीचे तक चुना गया बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि ना तो अपने इलाके की जनता में नजर आता है और ना कोई काम करता है. पिछले पांच साल से गौतम गंभीर ने अपने इलाके में कोई काम नहीं किया. गौतम गंभीर क्या सभी सांसद अपने इलाकों से नदारद रहे. '

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: राजनीति की पिच पर टिक नहीं पाए गौतम गंभीर... अब IPL 2024 में शाहरुख की टीम को बनाएंगे चैम्पियन!

भाग गए हैं गंभीर- आतिशी

आतिशी ने बीजेपी को अपने 7 दिल्ली सांसदों का रिपोर्ट कार्ड देने की चुनौती दी और कहा कि जब एलजी दिल्ली सरकार का काम रोक रहे थे तो ये 7 सांसद क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि जब संसद में दिल्ली के संवैधानिक अधिकारों की हत्या हो रही थी तब ये 7 सांसद कहां थे?

गौतम गंभीर को निशाने पर लेते हुए आतिशी ने कहा, 'गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाग गए हैं.. मैंने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने भागने का फैसला किया.. बेकार उम्मीदवार बीजेपी द्वारा मैदान में उतारे जाते हैं.. वे 5 साल तक काम नहीं करते हैं और फिर वे इन उम्मीदवारों को बदल देते हैं.. गंभीर के पास क्रिकेट कमेंटरी करने के लिए समय था लेकिन उनके पास लोगों के लिए काम करने का समय नहीं था.'

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पहली ही इनिंग में पॉलिटिक्स से मोहभंग! 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement