BSP ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा को किया निष्काषित, पार्टी विरोधी कामों में शामिल होने पर एक्शन

लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने सिटिंग सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. आरोप है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता में शामिल थे. वह श्रावस्ती से सांसद थे और लखनऊ ऑफिस से अप्रूवल के बाद उन्हें निष्कासित किया गया है.

Advertisement
राम शिरोमणि राम शिरोमणि

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बहुजन समाज पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. वह श्रावस्ती से सांसद थे. उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के लिए कार्रवाई की गई है. पार्टी की तरफ से एक बयान में भी कहा गया है कि वर्मा किस तरह पार्टी विरोधी कामों में लगे थे. बीएसी की तरफ से उनपर अनुशासनहीनता में शामिल रहने का आरोप लगया गया है.

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल चंद कोरी ने बताया कि उन्हें कई बार चेतावनी दी गई लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ. इसे ध्यान में रखते हुए और पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए श्रावस्ती सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सांसद दानिश अली ने थामा 'हाथ', कांग्रेस से नजदीकी पर मायावती ने किया था BSP से सस्पेंड

लोकसभा चुनाव में अकेले ताल ठोकर रही बसपा

कोरी ने कहा कि वर्मा को लखनऊ में पार्टी कार्यालय के निर्देशों के अनुसार निष्कासित किया गया है. बीएसपी ने अपने सिटिंग सांसद पर तब कार्रवाई की है, जब लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही समय रह गए हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले ताल ठोक रही है.

मायावती खुद भी यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि बीएसपी अकेले तमाम सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने किसी भी गठबंधन से दूरी बनाई है. कहा जा रहा है कि बीएसपी की तरफ से रायबरेली और अमेठी में भी उम्मीदवार उतारा जाएगा, जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. मसलन, विपक्षी खेमा इसे वोट काटने के तौर पर देखते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवार उतारेगी बीएसपी, कांग्रेस को मायावती की सीधी चुनौती

उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस का गठबंधन, बीएसपी अलग

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच इंडिया गठबंधन के तहत करार हुआ है. दोनों दलों ने सीट शेयरिंग पर भी बातचीत फाइनल कर ली है. मायावती पहले ही किसी भी गठबंधन की अटकलों को खारिज कर चुकी हैं. मायावती लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक में उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है. पार्टी की तरफ से कई उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement