'यूपी के 80 सीट जाएंगे BJP खाते में', स्वतंत्र देव सिंह ने किया दावा

भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांदा पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और उन्हें जीत का मंत्र दिया. ओवैसी के दिए बयान पर हमला करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस देश में अब कुछ नहीं होना. हिंदू-मुसलमान देश में शांति से रह रहे हैं. सभी को पक्का मकान मिल रहा है.

Advertisement
भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह. भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और उन्हें जीत का मंत्र दिया. उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया. साथ ही साथ ओवैसी के दिए बयान पर हमला किया. 

Advertisement

दरअसल, ओवैसी ने अपने एक बयान में कहा था, अगर देश में दंगे हुए तो मोदी होंगे जिम्मेदार होंगे. इसके जवाब पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस देश में अब कुछ नहीं होना. हिंदू-मुसलमान देश में शांति से रह रहे हैं. सभी को बराबर सम्मान मिल रहा है. सभी को पक्का मकान मिल रहा है. सभी को आयुष्मान कार्ड बन रहा है. सभी के लिए शौचालय बन रहा है और सभी अच्छे से रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- तीसरी बार सत्ता में नहीं आएगी BJP

'आज मुस्लिम लड़किया डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं'

स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा, पहले श्रीनगर में बम फटता था. आज वहां की मुस्लिम लड़किया डॉक्टर और इंजीनियर बन रही हैं. ओवैसी का बयान कोई मायने नहीं रखता है. उनके बयान पर कोई ध्यान नहीं देता है. मोदी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन रहा, धारा 370 हटा, कश्मीर से लेकर बांदा तक कोई दंगा हुआ? 

Advertisement

'यूपी की 80 लोकसभा सीट आएंगे BJP के खाते में'

भाजपा सभी का विकास पर काम कर रही है. मुसलमानों को भी पक्का मकान मिल रहा है. देश मे मोदी की वजह से शांति है. सभी की चिंता की जा रही है. मोदी-योगी का बस चलेगा, तो अपने हाथ से भोजन कराएंगे. ओवैसी के बयान को कोई नोटिस नहीं कर रहा है. यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement