मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े बोले- ऐसे ही सोते रहे तो राम को जहांपनाह और सीता को बीबी कहा जाएगा

रैली में मौजूद लोगों की तालियों के बीच केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमें अपनी समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए.  उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास जो हो रहा है उसपर भी निगाह रखनी चाहिए. 

Advertisement
केन्द्रीय मंत्री केन्द्रीय मंत्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भड़काऊ बयान दिया है. कर्नाटक के कोड़ागू में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई शख्स हिन्दू लड़की का हाथ छूता है तो उसके हाथ बचने नहीं चाहिए. अनंत हेगड़े ने कहा कि हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, " एक शख्स जो हिन्दू लड़कियों को छुए, उसके हाथ बचने नहीं चाहिए...इतिहास आप इसी तरह से लिखते हैं, जहां आप इतिहास लिखते हैं, तो आपके अंदर साहस आता है, जहां आप इतिहास पढ़ते हैं आपके मन में डरने वाली भावनाएं आती है, अब आपको तय करना है कि आप इतिहास लिखना चाहते हैं या फिर इतिहास पढ़ना चाहते हैं."

Advertisement

रैली में मौजूद लोगों की तालियों के बीच केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमें अपनी समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए.  उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास जो हो रहा है उसपर भी निगाह रखनी चाहिए. 

अनंत कुमार हेगड़े ने आगरा स्थित ताजमहल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ताजमहल मुसलमानों द्वारा नहीं बनाया गया है. हेगड़े ने दावा किया शाहजहां की जीवनी में लिखा है कि उसने ये महल राजा जय सिंह से खरीदा था.  उन्होंने दावा किया कि ये एक शिव मंदिर है जिसे राजा परमतीर्थ ने बनाया था. अनंत हेगड़े ने कहा, "निश्चित रूप से ताजमहल हिन्दुओं द्वारा नहीं बनाया गया है. पहले यह तेजो महालया था जो ताज महल हो गया है. यदि हम सोते रहें तो हमारे ज्यादातर घर का नाम बदल दिया जाएगा. भविष्य में भगवान राम को जहांपनाह कहा जाएगा और सीता को बीबी कहा जाएगा..."

Advertisement

बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी 2017 में वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि बीजेपी जल्द ही संविधान बदल देगी, जिसमें 'सेकुलर' शब्द लिखा हुआ है. तब उन्होंने कहा था, " कुछ लोग कहते हैं कि संविधान कहता है कि हम सेकुलर हैं इसलिए इसे तुम्हें मानना ही पड़ेगा, हम संविधान का आदर करते हैं, लेकिन संविधान कई बार बदला है और यह भविष्य में भी बदलेगा, हमलोग यहां संविधान बदलेंगे,"

अनंत कुमार हेगड़े ने पूर्व की कर्नाटक सरकार द्वारा टीपू जयंती मनाने का भी विरोध किया था और टीपू सुल्तान को बर्बर हत्यारा करार दिया था.

अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि ऐसे लोग मंत्री बन गए हैं. उन्होंने अनंत कुमार हेगड़े से सवाल पूछा कि एक मंत्री के रूप में, एक एमपी के रूप में उनकी उपलब्धियां क्या है ये उन्हें जनता को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी बेहद निंदनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement