Thoothukkudi Election Result: जीतीं कनिमोझी, 347209 वोटों से हारी बीजेपी

Lok Sabha Chunav Thoothukkudi Result 2019 थुथुकुडी में डीएमके की मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी ने बीजेपी के तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से हरा दिया.

Advertisement
ThoothukkudiLok Sabha Election Result 2019 ThoothukkudiLok Sabha Election Result 2019

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

तमिलनाडु की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक थुथुकुडी सीट है. इस सीट के नतीजे आ गए हैं. डीएमके की मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी ने बीजेपी के तमिलसाई सौंदरराजन को 347209 वोटों से हरा दिया. कनिमोझी को 563143 और सौंदरराजन को 215934 वोट मिले.

ये रहे नतीजे

कब और कितनी हुई वोटिंग

थुथुकुडी में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां के मतदाता दूसरे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल किए. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में 71.87 फीसदी मतदान हुआ, वहीं थुथुकुडी में 69.03 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement

Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

इस सीट पर डीएमके और बीजेपी के बीच मुकाबला है. डीएमके ने यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी को टिकट दिया है. AIADMK-BJP गठबंधन के तहत ये सीट बीजेपी के खाते में आई है. बीजेपी ने यहां से तमिलसाई सौंदरराजन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने यहां से शिवा.वी को उम्मीदवार बनाया है.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के जयसिंह त्यागराज नटरजी को जीत मिली थी. उन्हें 366052 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के पी. जगन थे,  जिन्हें  242050 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

थुथुकुडी लोकसभा क्षेत्र में 1310406 मतदाता हैं. इस सीट की खास बात यह है कि यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. यहां पुरुषों की संख्या 49.7 फीसदी है और महिलाएं 50.3 प्रतिशत हैं. तिरुचिरापल्ली लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- तिरुचेंदूर, श्रीवैकुंठम, तूतीकोरीन, ओट्टापिदरम, कोविलपट्टी और विलाथीकुलम.  इनमें से चार सीटें एआईएडीएमके के पास हैं तो दो पर डीएमके का कब्जा है.

Advertisement

सीट का इतिहास

पर्ल सिटी के रूप में मशहूर थुथुकुडी तमिलनाडु के बड़े शहरों में शुमार है. मानव विकास सूचकांक के मामले में यह तमिलनाडु का दूसरा सबसे विकसित क्षेत्र है.  यहां अन्ना यूनिवर्सिटी का कैंपस भी है. यहां मछली पकड़ना और पर्यटन मुख्य व्यवसाय है. इस इलाके की राजनीतिक तासीर की बात की जाए तो तिरुचेंदूर लोकसभा सीट से काटकर 2008 में थुथुकुडी सीट बनाई गई थी. यह सामान्य सीट है. थुथुकुडी सीट से मौजूदा सांसद एआईएडीएमके के जयसिंह त्यागराज नटरजी हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement