PM पद की बोली लगती तो घोटालों के पैसों से खरीदते कांग्रेस-TMC: मोदी

PM ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी, उनकी ये बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गाली देना आप सब देख रहे हैं. दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है जब मैं कहता हूं कि जो भ्रष्ट है उसी को मोदी से कष्ट है.

Advertisement
बंगाल में मोदी का ममता बनर्जी पर हमला बंगाल में मोदी का ममता बनर्जी पर हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चुनावी सभा को संबोधित किया. बंगाल की रैली में पीएम मोदी के निशाने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि जो भ्रष्ट है उसे ही मोदी को कष्ट है.

प्रधानमंत्री बोले कि आज टीएमसी की सरकार घोटालों के विषय में कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है, करप्शन हो या क्राइम ये दो ही ऐसी चीज हैं जो टीएमसी के राज में नॉन स्टॉप है. बाकी हर चीज के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं ही.

Advertisement

PM ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी, उनकी ये बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गाली देना आप सब देख रहे हैं. दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है जब मैं कहता हूं कि जो भ्रष्ट है उसी को मोदी से कष्ट है.

रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर ऑक्शन में प्रधानमंत्री का पद मिलता तो कांग्रेस और टीएमसी घोटालों के पैसों से रेस लगाते, लेकिन दीदी ये पद ऑक्शन में नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि ममता दीदी आतंकी से उनके आतंकी होने का सबूत मांगेंगी क्या?

उन्होंने कहा कि कोलकाता में सारे विपक्ष के नाते हाथ पकड़ के नाच रहे थे, अब वो कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री चाहिए. PM ने कहा कि दीदी ने पहले घुसपैठ कर कैडर बनाया, अब विदेश से प्रचारक भी बुला रही हैं. पीएम बोले कि दीदी की रैली में भीड़ नहीं आ रही है तो विदेशी स्टारों को बुलाकर जीतने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि बंगाल में भी आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, इस बीच काफी हिंसा भी हो रही है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान एक वोटर की मौत हो गई है, तो वहीं एक अधिकारी ने भी सुसाइड किया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement