रिवर्स स्विंग करने की कोशिश में इमरान, हम हेलिकॉप्टर शॉट लगाना जानते हैं: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के मुद्दे पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस पर पीएम ने जवाब दिया है कि अगर दुश्मन और आतंकियों को हमारा डर सताता है तो अच्छा है.

Advertisement
पाकिस्तान को पीएम मोदी का जवाब पाकिस्तान को पीएम मोदी का जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

लोकसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रवाद एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है, इसके साथ ही पाकिस्तान का जिक्र भी हर बार सुनने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कही है. पीएम ने कहा कि इमरान खान अभी रिवर्स स्विंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह भी हेलिकॉप्टर शॉट लगाना जानते हैं. पीएम का ये जवाब पाकिस्तान के उन आरोपों पर आया है जिसमें वह भारत के द्वारा हमला किए जाने की बात कही जा रही है.

Advertisement

एक हिन्दी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के मुद्दे पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस पर पीएम ने जवाब दिया है कि अगर दुश्मन और आतंकियों को हमारा डर सताता है तो अच्छा है.

उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इमरान खान एक क्रिकेटर थे, उनका हालिया बयान भारत के चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक तरह की रिवर्स स्विंग है. लेकिन भारतीय जानते हैं कि रिवर्स स्विंग पर हेलिकॉप्टर शॉट कैसे मारा जाता है. उन्होंने कहा कि इमरान खान चुनाव में नारा लगवाते थे ‘मोदी का जो यार है, वो गद्दार है’.

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में दरार आई है. आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की और आतंकी संगठनों को निशाना बनाया.

Advertisement

भारत में कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की वजह से पाकिस्तान के साथ गर्मागर्मी का मुद्दा उठाया है, ताकि अन्य मुद्दों पर बात ना हो सके. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर रैली में पाकिस्तान का जिक्र देखने को मिल रहा है.

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के नाम पर आगे बढ़ रही है और वोटरों से अपील करनी चाहिए कि ऐसी सरकार के लिए वोट दें जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी रैलियों में सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक का जिक्र किया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement