'साजिश थी MP-राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत, ताकि EVM पर हो भरोसा'

आजतक से बात करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे रिजल्ट आते हैं तो हमारा मानना है कि पिछले दिनों तीन राज्यों के चुनाव में जहां-जहां कांग्रेस जीती है वह एक साजिश थी.

Advertisement
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (FILE) कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (FILE)

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उससे विपक्ष में हाहाकार मच गया है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बयान दिया है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं, तो इसका मतलब ईवीएम में धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल एकतरफा नतीजे दिखा रहे हैं, इसलिए हम उसपर भरोसा नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि अगर एग्जिट पोल जैसे रिजल्ट आते हैं तो हमारा मानना है कि पिछले दिनों तीन राज्यों के चुनाव में जहां-जहां कांग्रेस जीती है वह एक साजिश थी.

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के साथ ये भरोसा दिलाया गया कि EVM सही है. इससे उन्होंने यह भी साबित करने की कोशिश की कि चुनाव आयोग पर सरकार का कोई दखल नहीं है.

इसी के साथ राशिद अल्वी ने एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर भी सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले दिनों इनमें से कई कंपनियों पर स्टिंग ऑपरेशन हुए थे जिससे यह साबित हुआ कि यह न्यूट्रल नहीं हैं.

आपको बता दें कि अभी तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें एक तरफा एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी का गठबंधन 300 के आंकड़े को भी छू सकता है.

Advertisement

आजतक/एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी की बम-बम

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं. इन सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पोल के मुताबिक UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट मिल सकती हैं.

साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है. अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement