मायावती का कांग्रेस पर हमला: गठबंधन ना जीते, ये सोच कांग्रेस के दोगेल चरित्र को दर्शाती है

मायावती ने ट्वीट करके कांग्रेस पर हमला बोला है. बसपा सुप्रीमो ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से समर्थन पर दोबारा विचार करने की धमकी दी है. बता दें कि गुना सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे लोकेंद्र सिंह राजपूत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement
मायावती मायावती

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से समर्थन पर दोबारा विचार करने की धमकी दी है. मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए लिखा  'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं.'

Advertisement

एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है, लेकिन बीएसपी अपने चुनाव चिन्ह पर ही लड़कर इसका जवाब देगी और कांग्रेस को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी.

इसके बाद मायावती ने कांग्रेस पर हमलावर होते एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में मायावती ने लिखा 'यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए, लेकिन बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है. लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है. लोग सावधान रहें.'

बता दें कि बीएसपी के गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत पार्टी छोड़ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और गुना-शिवपुरी सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. गुना-शिवपुरी संसदीय सीट सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया 5वीं बार गुना संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं. गुना-शिवपुरी सीट पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement