मयूरभंज सीट पर 74.83% वोटिंग, 8 उम्मीदवार हैं मैदान में

ओडिशा की मयूरभंज लोकसभा सीट पर वोटिंग संपन्न हो गई. मतदान को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वोटिंग के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

ओडिशा की मयूरभंज लोकसभा सीट पर चौथे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां 74.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पूर प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत 72.08 रहा. सोमवार शाम 5 बजे वोटिंग संपन्न होने तक इस सीट पर 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पूरे प्रदेश में 64.05 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. मतदान को लेकर यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वोटिंग के लिए यहां पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. यहां पर इस बार तीन निर्दलीय समेत 8 कैंडिडेट मैदान में हैं.  इस सीट पर इस बार बीजेपी और बीजेडी दोनों ने ही अपना प्रत्याशी बदल दिया है.

Advertisement

पिछली बार इस सीट से बीजेडी के रामचंद्र हांसदा जीते थे, इस बार पार्टी ने यहां से डॉ देवाशीष मरांडी को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस सीट से विशेषश्वर टुडु को मैदान में उतारा है. ओडिशा की इस सीट पर अच्छा खासा दबदबा रखने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां से अंजनी सोरेन को टिकट दिया है. पिछले साल चौथे स्थान पर रहने वाली कांग्रेस ने इस पर यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां बंपर वोटिंग हुई थी. और 79.35 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

अपडेट्स...

-दिन के 11 बजे तक इस सीट पर 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 19.67 प्रतिशत है.

-दिन के 1 बजे तक इस सीट पर 35.67 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे ओडिशा में यह आंकड़ा 35.79 प्रतिशत है.

Advertisement

-मयूरभंज सीट पर शाम 3 बजे तक 54.38 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे ओडिशा में 51.54 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मुकाबला चौतरफा रहा. झारखंड आंदोलन से जुड़ी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का इस सीट पर अच्छा दबदबा है. 2014 में इस सीट पर जेएमएम के देवाशीष मरांडी 1 लाख 72 हजार 984 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. हालांकि 3 लाख 93 हजार 779 वोटों के साथ बीजेडी के रामचंद्र हांसदा नंबर वन पर रहे. वह 1 लाख 22 हजार 866 वोटों से चुनाव जीते. दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. पार्टी कैंडिडेट डॉ नेपाल रघु मुर्मू को 2 लाख 70 हजार 913 वोट मिले. चौथे स्थान पर कांग्रेस के श्याम सुंदर हांसदा रहे

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मयूरभंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, बीजेडी और झारखंड पार्टी के कैंडिडेट जीतते आए हैं. 1951, 57 में इस सीट से झारखंड पार्टी के आरसी मांझी चुनाव जीते. 1962, 67, 71 और 77 में क्रमश: एसयूआईसी, स्वतंत्र पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और जनता पार्टी के उम्मीदवार इस सीट से जीतते रहे. 1980, 84, 89, 91 और 96 में इस सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम बुलंद किया. 1998 में यहां के मतदाताओं का कांग्रेस से मोहभंग हुआ और बीजेपी के सालखन मुर्मू चुनाव जीते. 1999 में एक बार फिर सालखन मुर्मू को बीजेपी के टिकट पर जीत मिली. 2004 में इस सीट पर जेएमएम ने पहली बार अपना खाता खोला और सुदाम मंराडी इस सीट से चुनाव जीते. 2009 में इस सीट पर बीजू जनता दल ने पहली बार एंट्री ली और लक्ष्मण टु़डू सांसद बने. 2014 में बीजेडी ने इस सीट से रामचंद्र हांसदा को मैदान में उतारा वह भी इस सीट से विजयी रहे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement