जुएल उरांव ओडिशा में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह 16वीं लोकसभा में ओडिशा की सुंदरगढ़ सीट से जनप्रतिनिधि थे. उरांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में चुने जाने वाले चुनिंदा मंत्रियों में से एक हैं. जुएल उरांव आदिवासी मामलों का मंत्री बनाया गया था. जुएल उरांव चार साल तक ओडिशा में भाजपा के प्रभारी भी रहे और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. जुएल उरांव 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा में सांसद रहे.
राजनीति में आने से पहले इंजीनियर थे उरांव
जुएल उरांव ईसाई समुदाय से आते हैं. जुएल उरांव का जन्म सुंदरगढ़ के एक गरीब आदिवासी परिवार में हुआ था. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लिया है. राजनीति में कदम रखने से पहले उन्होंने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर की नौकरी भी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में एक बार कहा था कि अगर वह राजनीति में नहीं आते तो इंजीनियर की नौकरी कर रहे होते.उनकी शादी झिंजिया उरांव से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं.
30 साल पहले थामा था भाजपा का दामन
जुएल ने 1989 में भारतीय जनता पार्टी का दमान थामा. जुएल उरांव ओडिशा की बोनाई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. अगले विधानसभा चुनावों में भी उन्हें यहां से जीत मिली. जुएल उरांव 1993 से 1995 के बीच भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे. इसके बाद वह दो साल तक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे. 1997 में उन्हें ओडिशा का अध्यक्ष बनाया गया. जुएल दो साल तक इस पद पर रहे.
देश के पहले आदिवासी मामलों के मंत्री
जुएल उरांव 1998 में सुंदरगढ़ से सांसद चुने गए. अगली बार भी वह इस सीट से सांसद चुने गए. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब आदिवासी मामलों का मंत्रालय बना तो जुएल उरांव देश के पहले आदिवासी मामलों के मंत्री बने. 2004 में पार्टी ने उन्हें फिर से ओडिशा का प्रभारी बनाया. इस पद पर उन्होंने दो साल तक पार्टी के लिए काम किया. इसी साल वह यहां से तीसरी बार सांसद चुने गए. 2006 से 2009 के बीच जुएल उरावं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे.
2014 में ओडिशा में जीतने वाले अकेले भाजपा नेता
2009 के लोकसभा चुनाव में जुएल उरांव के हाथ से सुंदरगढ़ सीट फिसल गई. 2009 में जुएल उरांव को तीसरी बार ओडिशा का अध्यक्ष बनाया गया. 2013 में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया. 2014 के लोकसभा चुनाव में जुएल उरांव को फिर से लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई. उन्होंने इन चुनावों में बीजू जनता दल के दिलीप टर्की को मात दी थी. वह ओडिशा से जीतने वाले भाजपा के एकमात्र सांसद थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
भारत सिंह