Jaunpur Lok Sabha Chunav Result 2019: जौनपुर सीट से BSP के श्याम सिंह यादव को मिली जीत

Lok Sabha Chunav Jaunpur Result 2019 इस सीट से बीएसपी से श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी से 2014 में जीतकर सांसद बने कृष्णा प्रताप सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Jaunpur Lok Sabha Election Result 2019 (Photo- Twitter) Jaunpur Lok Sabha Election Result 2019 (Photo- Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश की जौनपुर संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की है. श्याम सिंह यादव को 5,21,128 यानी 50.08% वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कृष्ण प्रताप सिंह को 4,40,192 यानी 42.3% वोट मिले.  इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग हुई थी. इस बार जौनपुर लोकसभा सीट पर 55.69 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में यहां पर 54.50 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

UP Election Result: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे

इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी उम्मीदवार के बीच था. बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद कृष्णा प्रताप सिंह, बीएसपी से श्याम सिंह यादव और कांग्रेस से देवव्रत मिश्रा मैदान में थे. कुल 20 उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट

2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय सीट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें कृष्णा प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडे को 1,46,310 मतों के अंतर से हराया था. कृष्णा को 3,67,149 (36.45%) मत मिले जबकि सुभाष को 2,20,839 (21.93%) मत मिले. चुनाव में सपा तीसरे और आम आदमी पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. बीजेपी ने 2014 में 15 साल बाद यह सीट अपने नाम किया था.

Advertisement

गोमती नदी के किनारे बसा ऐतिहासिक रूप से चर्चित यह शहर अपने चमेली के तेल, तंबाकू की पत्तियों, इमरती और मिठाइयों के लिए लिए प्रसिद्ध है. जौनपुर जिला वाराणसी मंडल के उत्‍तरी-पश्‍चि‍मी भाग में स्‍थि‍त है. जौनपुर जिले में 2 संसदीय क्षेत्र और कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जौनपुर के अलावा मछलीशहर एक और संसदीय क्षेत्र है.

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र (बादलपुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी और मुंगरा बादशाहपुर) आते हैं.

सामाजिक ताना-बाना

2011 के जनगणना के आधार पर जौनपुर की कुल आबादी 44 लाख से ज्यादा (4,494,204) है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. 2,220,465 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 2,273,739 है. यहां पर लिंगानुपात भी सकारात्मक है क्योंकि एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 1,024 है. जिले की साक्षरता दर भी राष्ट्रीय औसत के करीब है और यह 71.55 फीसदी है जिसमें शिक्षित पुरुषों की संख्या 83.80 फीसदी और महिलाओं की संख्या 59.81 फीसदी है. जौनपुर जिले में धर्म आधारित आबादी के लिहाज से देखा जाए तो यहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं और उनकी संख्या 88.59 फीसदी है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 10.76 फीसदी है. बाकी अन्य धर्म वालों की संख्या नगण्य है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement