Jalandhar Lok Sabha Chunav Result 2019: कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह ने हासिल की जीत

Lok Sabha Chunav Result 2019 Jalandhar में 19 मई को आखिरी चरण के वोट डाले गए. इस बार यहां 63.02 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि साल 2014 में पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर 66.86 फीसदी और 2009 में 67.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement
Jalandhar Lok Sabha Election Result 2019 Jalandhar Lok Sabha Election Result 2019

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल को 19491 वोटों से मात दी है.

कब और कितनी हुई वोटिंग

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर 19 मई को आखिरी चरण के वोट डाले गए. इस बार यहां 63.02 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि साल 2014 में पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर 66.86 फीसदी और 2009 में 67.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement

ये थे उम्मीदवार

इस बार जालंधर लोकसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कांग्रेस ने एक बार फिर यहां से मौजूदा सांसद चौधरी संतोख सिंह को उम्मीदवार बनाया, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने चरणजीत सिंह अटवाल को टिकट दिया.  वहीं, आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड जज जोरा सिंह को मैदान में उतारा.

2014 का जनादेश

पिछली बार साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी ने अकाली दल के पवन कुमार टीनू को 70 हजार 981 वोटों से हराया था. संतोख सिंह को 3 लाख 80 हजार 479 (36.6 फीसदी) वोट मिले थे, जबकि अकाली दल के टीनू को 3 लाख 9 हजार 498 (29.7%) वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, 2 लाख 54 हजार 121 वोट पाकर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ज्योति मान तीसरे स्थान पर रहीं.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

जालंधर संसदीय क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें फिल्लौर, नाकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर वेस्ट (सुरक्षित), जालंधर सेंट्रल, जालंधर नॉर्थ, जालंधर कैंट और आदमपुर विधानसभा सीटे हैं. जालंधर का नाम एक राक्षस के नाम पर रखा गया है, जिसका उल्लेख पुराण और महाभारत में भी है.

सीट का इतिहास

साल 2009 में कांग्रेस के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी ने अकाली दल के हंसराज हंस को हराया था. इस सीट पर लगातार 20 साल से कांग्रेस का कब्जा है. 2009 चुनाव से पहले यह सीट सुरक्षित नहीं थी. जालंधर लोकसभा सीट से पू्र्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने दो बार जीत हासिल की थी. पहली बार उन्होंने 1989 और फिर 1998 में यहां से जीते थे.

जालंधर लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव और एक बार उपचुनाव हो चुके हैं, जिसमें 13 बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. इस सीट पर अकाली दल को साल 1977 और 1996 में जीत मिली.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement