हिमंत बिश्व शर्मा: कभी कांग्रेस के दिग्गजों में होती थी गिनती, आज बीजेपी के बड़े नेता

2016 में असम में विधानसभा चुनाव होने वाले थे और 2015 में हिमंत बिश्व शर्मा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. बीजेपी की सरकार में भी उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया.

Advertisement
हिमंत बिश्व सर्मा [फोटो इँडिया टुडे-आर्काइव] हिमंत बिश्व सर्मा [फोटो इँडिया टुडे-आर्काइव]

अमित राय

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

हिमंत बिस्व शर्मा असम में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रहे हैं लेकिन 2015 में वह कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. हिमंत बिश्व शर्मा की छवि एक युवा नेता और बिना लाग लपेट के अपनी बात रखने वालों में रही है. अक्सर उनके बयान सुर्खियां बन जाते हैं. फिलहाल नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में वह अपनी बात बुलंद किए हुए हैं. उनका यहां तक कहना है कि अगर नागरिकता संशोधन बिल पास नहीं किया गया तो असम के 19 जिले पाकिस्तान बन जाएंगे.

Advertisement

हेमंत बिस्वा शर्मा का मानना है कि अगर बांग्लादेशी शरणार्थियों को उनके देश नहीं भेजा गया तो एक दिन ऐसा आएगा कि असम में असम के लोग अल्पसंख्यक हो जाएंगे. दूसरे देश से आने वाले हिंदू शरणार्थियों के बारे में उनकी मान्यता है कि जहां इस कम्युनिटी के साथ अन्याय होता है और वह भारत की नागरिकता मांगते हैं तो हमें देनी चाहिए. मुस्लिम नेता अससुद्दीन ओवैसी यहां तक कह चुके हैं कि हिमंत बिश्व शर्मा देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हिमंत अपने विचारों से डिगे नहीं.  

हिमंत बिश्व शर्मा का जन्म जोरहाट में 1 फरवरी 1969 को हुआ. उन्होंने रिंकी भूयां शर्मा से शादी की. सुकन्या सर्मा और नांदिल बिस्व शर्मा उनकी संतान हैं. उनके पिता का नाम कैलाश नाथ शर्मा और माता का नाम मृणालिनी देवी है. 2001 से लेकर 2015 तक वह जलुकबारी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चुने जाते रहे. 2015 में ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली. हिमंत ने कहा था कि वह भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि सोनिया और राहुल को छोड़कर देश के सभी लोगों को भाजपा ज्वॉइन कर लेनी चाहिए. हिमंत ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है. एक सांसद और विधायक का राहुल और सोनिया से मिलना मुश्किल है. क्या आप सोच सकते हैं कि आप राहुल और सोनिया के साथ एक डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा सकते हैं, नहीं लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दरवाजे हर कार्यकर्ता के लिए खुले रहते हैं.

हिमंत के विरोधी कहते हैं कि वह परिस्थितियों को भांपने में माहिर हैं. इसलिए वह कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे और बीजेपी सरकार में भी मंत्री हैं. उनको नजदीक से जानने वाले कुछ नेता यह भी कहते हैं कि जनता की नब्ज उन्होंने पहचान ली थी और उन्हें पता लग गया था कि 2016 के चुनाव में जनता परिवर्तन के मूड में है. उनका यह भी मानना था कि अगर वह विधायक बन भी गए तो भी उनके आगे बढ़ने के रास्ते में मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और हिमंत शर्मा जैसे जुझारू और गतिशील राजनीतिज्ञ को यह मंजूर नहीं था. राजनीतिक गलियारों में यह भी कहा जाता है कि वह सीएम बनना चाहते थे लेकिन तरुण गोगोई उनके आड़े आ जा रहे थे.  

Advertisement

दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ऐसे नेताओं की तलाश में थे जिनकी असम में पहचान हो और पार्टी उन पर भरोसा कर सके. हिमंत ने बीजेपी का दामन थामने के साथ ही पूरे नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को बढ़ाने में मदद की और पार्टी के लिए जी जान से जुटे रहे. सर्बानंद सोनोवाल से भी उनकी ट्यूनिंग अच्छी है और सरकार बनते ही उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय सौंपा गया. त्रिपुरा में भी बीजेपी की सरकार बनवाने में हिमंत ने मदद की कई और कई कांग्रेस नेताओं को बीजेपी के पाले में करने में सफल रहे.    

हिमंत विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. एक बार उन्होंने कह दिया कि पाप की वजह से लोगों को कैंसर होता है और यह ईश्वर का न्याय है. इसको लेकर पूरे देश में बबाल मचा. पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने उन पर यह कहते हुए कटाक्ष किया था कि पार्टी छोड़ने से भी ऐसा होता है.   

शर्मा ने चिदंबरम पर जोरदार हमला बोला था और उन्हें कांग्रेस छोड़ने की याद दिलाई थी. कैंसर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. वह हिंदू धर्म के कर्म सिद्दांत की बात कर रहे थे. अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो वह क्षमा चाहते हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement