Bhiwani Mahendragarh Lok Sabha Chunav Result 2019: BJP के धर्मबीर ने कायम रखी जीत, कांग्रेस की श्रुति चौधरी को हराया

Lok Sabha Chunav Result 2019 Bhiwani mahendragarh : 17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतगणना हुई. जिसके नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट पर एक बार फिर कब्जा किया है.

Advertisement
Bhiwani Mahendragarh Election Result: चुनावी सभा में अमित शाह के साथ धर्मबीर सिंह (फाइल फोटो- ट्विटर) Bhiwani Mahendragarh Election Result: चुनावी सभा में अमित शाह के साथ धर्मबीर सिंह (फाइल फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतगणना हुई. जिसके नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय सीट पर एक बार फिर कब्जा किया है. चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस की श्रुति चौधरी को हराया था. धर्मबीर सिंह ने श्रुति चौधरी को 4 लाख 44 हजार 463 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के 6वें चरण के तहत 12 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई. यहां पर 69.86 फीसदी मतदान हुआ.

कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी की ओर से इस संसदीय सीट पर श्रुति चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोक दल से बलवान चौधरी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से सैलेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से कुल 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

2014 का चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के धर्मबीर सिंह ने इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर सिंह को 1,29,394 वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को मोदी लहर में 39.26 फीसदी वोट शेयर के साथ 4,04,542 वोट मिले थे, जबकि INLD के बहादुर सिंह को 26.70 फीसदी वोट के साथ 2,75,148 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेसी की श्रुति चौधरी को 2,68,115 वोट मिला था.

Advertisement

2014 के चुनाव के अनुसार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के अंदर के कुल 12,12,513 वोटर्स हैं, जिसमें 6,46,450 पुरुष और 5,66,063 महिला वोटर्स हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान यहां पर कुल 1388 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.

सामाजिक तानाबाना

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में भिवानी, दादरी, बादड़ा, तौशाम, लोहारु, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी समेत 9 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से पांच विधानसभा क्षेत्र- लोहारू, बाढ़ड़ा, दादरी, भिवानी और तोषाम जिला भिवानी के अंतर्गत आते हैं, जबकि 4 विधानसभा क्षेत्र- अटेली, महेंद्रगढ़,

नारनैल और नांगल चौधरी महेंद्रगढ़ में आते हैं. भिवानी जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र जाट बहुल मतदाताओं वाली सीटें हैं, वहीं महेंद्रगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की ज्यादा संख्या है.

जातिगत समीकरणों के हिसाब से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या जाट मतदाताओं की है. यहां करीब 3,60,000 जाट वोटर्स हैं. दूसरी सबसे अधिक जबकि यादव (अहीर) की वोटर्स की संख्या करीब 2,60,000 है. वहीं यहां 1,34,000 ब्राह्मण वोटर्स भी हैं.

सीट का इतिहास

2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग लोकसभा सीटें थीं, लेकिन 2008 में हुए परीसिमन में कुछ इलाकों को काटकर अलग कर दिया गया और बाकी बचे इलाकों को मिलाकर एक नई सीट (भिवानी-महेंद्रगढ़) का गठन कर दिया गया. 1952 से लेकर 2008 तक इस सीट का कोई अस्तित्व नहीं था. पहली बार 2009 के चुनावों में यह सीट वजूद में आई थी.

Advertisement

पुरानी भिवानी लोकसभा सीट 1977 में वजूद में आई थी. पहली बार जनता पार्टी की चंद्रावती ने इस सीट पर बंसीलाल जैसे दिग्गज कांग्रेसी को हराया. लेकिन इसके बाद 1980 और 1984 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के बंसीलाल ने लगातार जीत दर्ज की. 1999 में यहां से INLD के अजय चौटाला और 2004 में कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने बाजी मारी. साल 2008 में इस सीट का अस्तित्व खत्म कर दिया गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement