नतीजों से पहले NDA ने दिखाया दम, डिनर में पीएम मोदी के समर्थन में प्रस्ताव पास

एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित एनडीए के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी दफ्तर में मंत्रिमंडल की बैठक हुई और फिर रात को बीजेपी चीफ अमित शाह ने दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए सहयोगियों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की.

Advertisement
पीएम मोदी का स्वागत करते एनडीए के घटक दल पीएम मोदी का स्वागत करते एनडीए के घटक दल

aajtak.in / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सभी एग्जिट पोल एनडीए की बंपर जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि तस्वीर 23 मई को नतीजे आने के बाद साफ हो ही जाएगी. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित एनडीए के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा. शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी दफ्तर में मंत्रिमंडल की बैठक हुई और फिर रात को बीजेपी चीफ अमित शाह ने दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए सहयोगियों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. डिनर पार्टी में एनडीए के 36 घटक दलों के नेता शामिल हुए. तीन पार्टियां शामिल नहीं हो पाईं, जिन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया. इस दौरान मोदी के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया. 

Advertisement

मंत्रिमंडल की बैठक में क्या हुआ

पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने 5 साल बतौर टीम साथ काम किया. यह बैठक दो घंटे चली. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, पीएम ने कहा कि उन्होंने कई चुनाव देखे लेकिन यह चुनावी प्रचार किसी कैंपेन की तरह नहीं था. यह उनके लिए तीर्थयात्रा के जैसा था.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार

नेताओं ने बैठक के बाद क्या कहा

पीएम ने एनडीए सरकार को कामयाब प्रयोग बताते हुए कहा कि गठबंधन और मजबूत होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने एनडीए की सत्ता में वापसी का विश्वास जताया. उन्होंने कहा, हम 110 प्रतिशत अगली सरकार बना रहे हैं. विपक्ष हार की ओर बढ़ रहा है. जब ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''जब वे तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीते तो उनके लिए ईवीएम अच्छा था. लेकिन जब एग्जिट पोल में उनकी हार दिखने लगी तो वे ईवीएम को दोष देने लगे.''

Advertisement

उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य के साथ पीएम मोदी

एनडीए की डिनर पार्टी में ये दल हुए शामिल

शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, एआईएडीएमके, अकाली दल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, पट्टाली मक्कल कट्ची, देसिया मूर्पोक्कु द्रविड़ा कडगम, अपना दल, असम गण परिषद्, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, नेशनल पीपल्स पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, इंडीजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, तमिल मनीला कांग्रेस, राष्ट्रीय समाज पक्ष, केरल कांग्रेस, भारतीय धर्मजन सेना, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, राभा हसौंग जॉइंट मूवमेंट, पूथिया तमिल्गम कट्ची, ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस कट्ची, निषाद पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, गणशक्ति, ऑल इंडिया मूवेंदर मुन्नानी कडगम, तमिझागा मक्कल मूनेत्र कडगम, टीएन कोंगू इलाइग्नार पेरवई, कोनगुनाडु मुन्नेत्र कडगम, नागा पीपल्स फ्रंट, ऑल इंडिया समाथुवा मक्कल कट्ची, इंडिया मक्कल कलवी मुन्नेत्र कडगम, पुराची भारतम, गोरखा जन मुक्ति मोर्चा शामिल हुए.

कौन सी पार्टियां नहीं पहुंच पाईं

तिवा जातिया ओइकिया मंच, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, मिजो नेशनल फ्रंट

अकाली दल के साथ पीएम मोदी

क्या प्रस्ताव पास हुए

एनडीए की इस डिनर पार्टी में कई प्रस्ताव भी पास हुए, जिसमें चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा की निंदा भी की गई. इसके अलावा अगले 5 वर्षों में विकास की रफ्तार बढ़ाना, कृषि में 25 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट शामिल है. पीएम मोदी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अब सार्वजनिक जीवन में रवायतों को बदलने का वक्त है. गरीब ही सबसे बड़ी जाति और समुदाय है.

Advertisement

अशोका होटल में हुई थी डिनर पार्टी।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement