कर्नाटक की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में क्या फैसला लेगी? इस सवाल का जवाब तो 13 मई को मतगणना के बाद ही आएगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. जानिए की इस बार ओल्ड मैसूर विधानसभा क्षेत्र में किसने बाजी मार ली है और कितने प्रतिशत वोटों से बढ़त बनाई है.
The results of the exit polls of India Today-Axis My India have come. Know who has won the Old Mysore Assembly Constituency this time and by what percentage of votes.