'बीजेपी ने कन्नड अस्मिता पर किया हमला, इस बार उसकी विदाई तय', रणदीप सुरजेवाला ने किया बोम्मई सरकार पर हमला

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कर्नाटक के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज तक के 'कर्नाटक राउंडटेबल' कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि राज्य में कांग्रेस 150 सीटे जीतेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसका जाना तय है.

Advertisement
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फोटो- इंडिया टुडे) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फोटो- इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को कांग्रेस के राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज तक के 'कर्नाटक राउंडटेबल' कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और उसकी विदाई इस बार तय है. बेंगलुरु के सफाई कर्मचारियों को लेकर बड़ा वादा करते हुए उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ही इन कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने तथा उन्हें नियमित करने का फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

कन्नड अस्मिता पर हमला

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'कन्नड प्राइड पर हमला किया जा रहा है. कर्नाटक की भगौलिक परिस्थिति पर हमला किया जा रहा है. नंदिनी को अमूल के बदले में बलिदान किए जाने की कोशिश की जा रही है. क्यों कर्नाटक के बच्चों को कन्नड़ भाषा में सीआरपीएफ की परीक्षा नहीं देने का प्रावधान है? दिल्ली की सरकार कर्नाटक के लोगों के साथ भेदभाव वाला व्यहार कर रही है. ये चुनाव करप्शन वर्सेज साफ छवि, विजन बनाम लूट का बैटल है. ये कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. पीएम मोदी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्यों लोग इस सरकार को 40 परसेंट की कमीशन की सरकार कहते हैं. क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर, पुलिस पदों की भर्ती की नौकरी की सेल चल रही है.'

राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यदि राहुल गांधी नीरव मोदी, निश्चल मोदी को लेकर सवाल करते हैं तो क्या यह गुनाह है? मोदी सरकार इस पर चुप क्यों हो जाती है. अडानी को क्यों एलआईसी का पैसा दिया जाता है? दालों, गैस, तेल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं? लोगों को नौकरी क्यों नहीं मिल रही है? ये सवाल पूछना गुनाह तो फिर एक बार क्या, राहुल गांधी कई बार पद छोड़ने को तैयार हैं.'

Advertisement

याद दिलाए कांग्रेस के वादे

सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी कर्नाटक के विजन को लेकर आए हैं. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की जो सरकार होगी वो लोगों को समर्पित होगी. कांग्रेस गृहलक्ष्मी योजना के तहत 2000 रुपये महिलाओं को देगी. 200 यूनिट बिजली फ्री देगी. बीपीएल परिवारों को फ्री में 10 किलो चावल देंगे, ये सब वादे राहुल गांधी ने किए हैं. इसके अलावा भ्रष्टाचार मुद्दा है ही.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री से कोई समस्या से नहीं है. प्रधानमंत्री कोई व्यक्तिगत नहीं होता है वो देश का प्रधान है. प्रधानमंत्री मोदी जो कर रहे हैं उस पर सवाल उठाना जरूरी है. अडानी को लेकर सवाल जरूर पूछे जाएंगे.

कर्नाटक की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार

सावदी और शेट्टार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'शेट्टार हमारे विपक्षी नेता थे, नागेश और पोट्टना भी हमारे विपक्ष में थे. हम उनकी इज्जत करते हैं. भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार बसवराज बोम्मई द्वारा चलाई जा रही है. शेट्टार के अभी भी संघ में मित्र हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बीजेपी बोम्मई को इंपोर्ट कर शेट्टार को किनारे कर सकते हैं. यहां बीएल संतोष को सबको निपटाने की जिम्मेदारी दी गई है.'

Advertisement

अयाराम-गयाराम की संस्कृति बीजेपी की

बड़ा बयान देते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'अमित शाह और मोदी जी ने कांग्रेस के 18 विधायक चुराकर ये सरकार बनाई थी. ये आयाराम-गयाराम की संस्कृति बीजेपी की है.  बीजेपी के 40 विधायक कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार थे, लेकिन हमने इसकी अनुमति नहीं दी. हम कर्नाटक के विकास के लिए कमिटेट हैं.' सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार एकजुट हैं और इंडिया टुडे की आज की उनकी एक तस्वीर भी वायरल है. हमारे नेता एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि एक सरकार में आने के बाद विधायक दल की नेता में मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement