Advertisement

Election Commission PC Live Updates: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 अक्टूबर 2022, 4:07 PM IST

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. यहां 12 नवंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी.

फाइल फोटो

चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोट पड़ेंगे और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी. माचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था. 

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में 1184 वोटरों की उम्र 100 साल से ज्यादा

Posted by :- manish yadav

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 तक है. यहां करीब 55 लाख वोटर हैं. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां 1184 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा हैं. आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. 

 

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा चुनाव

Posted by :- manish yadav

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा.

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग देगा पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

Posted by :- manish yadav

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी.

 

3:22 PM (3 वर्ष पहले)

घर से भी वोटिंग की सुविधा देगा आयोग

Posted by :- manish yadav

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा.
 

 

Advertisement
3:10 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल चुनाव: आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- manish yadav

चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान करेंगे.

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका ने पुरानी पेंशन का किया वादा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रियंका गांधी ने आज सोलन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि जनता को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास पेंशन के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे उद्योगपतियों का लोन माफ कर रहे हैं. उनके पास युवाओं, महिलाओं को देने के लिए कुछ नहीं है. सरकारी नौकरियां पिछले 5 साल से खाली पड़ी हैं. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मैं दो गारंटी का ऐलान करती हूं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दो फैसले लिए जाएंगे. पहला एक लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी, दूसरा पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस ) लागू की जाएगी. 

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने सोलन में मंदिर में की पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:14 PM (3 वर्ष पहले)

आज हिमाचल के दौरे पर प्रियंका गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल दौरे पर हैं. वे यहां कांग्रेस से कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी. प्रियंका हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले एक दिन पहले पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर थे. उन्होंने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने IIIT ऊना राष्ट्र को समर्पित की थी. उन्होंने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी थी. इसके साथ ही उन्होंने चंबा में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. 

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में 68 विधानसभा सीटें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था.