चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोट पड़ेंगे और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी. माचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 तक है. यहां करीब 55 लाख वोटर हैं. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां 1184 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा हैं. आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होगा. वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा.
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा.
चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान करेंगे.
प्रियंका गांधी ने आज सोलन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि जनता को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर हमला साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास पेंशन के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे उद्योगपतियों का लोन माफ कर रहे हैं. उनके पास युवाओं, महिलाओं को देने के लिए कुछ नहीं है. सरकारी नौकरियां पिछले 5 साल से खाली पड़ी हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मैं दो गारंटी का ऐलान करती हूं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दो फैसले लिए जाएंगे. पहला एक लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी, दूसरा पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस ) लागू की जाएगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल दौरे पर हैं. वे यहां कांग्रेस से कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी. प्रियंका हिमाचल के सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले एक दिन पहले पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर थे. उन्होंने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने IIIT ऊना राष्ट्र को समर्पित की थी. उन्होंने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी थी. इसके साथ ही उन्होंने चंबा में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी.
हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था.