हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. सिरसा की 5 विधानसभा सीटों में इस बार भी कमल नहीं खिल पाया. हालांकि, कांग्रेस जरूर दो सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही.
5 विधानसभा सीटों पर किस-किसको मिली जीत?> सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने महज 602 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को हराया.
> ऐलनाबाद से आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला ने 11922 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल को मात दी.
> कालांवली सीट से कांग्रेस के शिशपाल सिंह ने शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार राजिंदर सिंह 19243 वोटों से हराया.
> डबवाली सीट से कांग्रेस के अमित सिहाग ने बीजेपी उम्मीदवार आदित्य 15647 वोटों से हरा दिया.
> रानिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 19431 वोटों से हराया.
सिरसा इलाके को 'चौटाला परिवार' का राजनीतिक दुर्ग माना जाता है. यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सिरसा की 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर इनेलो और एक सीट पर अकाली दल ने जीत हासिल की थी. इनेलो के इस मजबूत इलाके में सेंध लगाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी थी.
Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे
सिरसा
2014 विधानसभा चुनाव में सिरसा सीट से इनेलो के माखन लाल सिंगला ने 46573 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इचएएलपी के गोपाल कांडा को 43635 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर बीजेपी की सुनीता सेतिया थीं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने प्रदीप रातुसरिया को उतारा था.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
ऐलनाबाद
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट इनेलो की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2014 विधानसभा चुनाव में ऐलनाबाद सीट से इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने 69162 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि नंबर पर रहे बीजेपी के पवन बेनीवाल को 57,623 वोट मिले और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के रमेश थे. इस बार के चुनाव में अभय चौटाला एक बार फिर से ऐलनाबाद सीट से अपना दुर्ग बचाने उतरे थे. जबकि बीजेपी ने पवन बेनीवाल पर एक फिर भरोसा जताया था.
कालांली सीट
सिरसा जिले की कालांली विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में कालांली सीट से अकाली दल के बलकौर सिंह ने 54112 वोट हासिल विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के शशिपाल को 41,147 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के राजेन्द्र सिंह रहे थे. बलकौर सिंह बीजेपी का दामन थामकर इस बार कालांली सीट से मैदान में उतरे थे.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज
डबवाली सीट
सिरसा जिले की डबवाली विधानसभा सीट चौटाला परिवार की परंपरागत सीटों में गिनी जाती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में डबवाली सीट से इनेलो के नैना चौटाला ने 68029 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के कमलवीर सिंह को 59484 वोट और तीसरे नंबर पर बीजेपी के देव कुमार शर्मा रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने डबवाली विधानसभा सीट से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पौते आदित्य चौटाला को टिकट देकर इनेलो और जेजेपी दोनों पार्टियों की चिंता बढ़ा दी थी. जेजेपी नेता नैना चौटाला बवाली सीट के बजाय बाढ़डा क्षेत्र से किस्मत आजमा रही थीं.
रानिया सीट
2014 विधानसभा चुनाव में रानिया सीट से इनेलो के राम चंद कम्बोज ने 43,971 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि, दूसरे नंबर पर एचएएलपी के गोबिंद कांडा थे, जिन्हें 39,656 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर INC के रणजीत सिंह थे. रामचंद्र कंबोज इस बार इनेलो का साथ छोड़कर बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरे थे.
अजीत तिवारी