रेवाड़ी में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कार से पहुंचे दिल्ली

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में उतारना पड़ा. वो दिल्ली लौट रहे थे तभी उनके हेलिकॉप्टर को कॉलेज में उतारना पड़ा. हालांकि, वहां से वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement
सड़क मार्ग से दिल्ली लौटते राहुल गांधी (तस्वीर - ANI) सड़क मार्ग से दिल्ली लौटते राहुल गांधी (तस्वीर - ANI)

aajtak.in

  • रेवाड़ी,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

  • रेवाड़ी में उतरा राहुल का हेलिकॉप्टर
  • वहां से सड़क मार्ग से पहुंचे दिल्ली
  • हरियाणा के महेंद्रगढ़ में की चुनावी रैली

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में उतारना पड़ा. वो दिल्ली लौट रहे थे तभी उनके हेलिकॉप्टर को कॉलेज में उतारना पड़ा. हालांकि, वहां से वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement

इससे पहले उन्होंने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है तथा इस सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया भर में भारत का मजाक बन रहा है.

बता दें कि इस सभा को पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण उनकी जगह राहुल गांधी इसमें शामिल हुए. राहुल गांधी ने रैली में कहा, 'सोनिया जी को आना था, लेकिन उनको वायरल हो गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी ओर से आपसे मिलने आऊं.'

उन्होंने दावा किया, 'देश की हालत आपके सामने है, आपसे कुछ छिपाया नहीं जा सकता. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में हैं. आप किसी भी प्रदेश में युवाओं से पूछिए कि क्या करते हो तो वे कहते हैं कुछ नहीं. छोटे और मझोले कारोबारियों से पूछिए कि आपका काम कैसे चला रहा है तो वो कहेंगे नोटबंदी, नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स ने हमें बर्बाद कर दिया.'

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, 'नरेंद्र मोदी का एक ही काम देश का ध्यान भटकाना है ताकि असली मुद्दों पर देश का ध्यान कभी नहीं जाए. मोदी देश के अरबपतियों के लिए ध्यान भटकाते हैं और फिर लाखों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के आम लोगों से लेकर इन उद्योगपतियों को दे देते हैं.'

राहुल ने कहा, 'भाजपा ने हरियाणा में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे लेकिन क्या हुआ? माफ नहीं हुआ. मोदी जी ने देश के कुछ उद्योगपतियों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. किसानों का कर्ज माफ होने पर कहा जाएगा कि किसान आलसी हो जाएंगे, लेकिन उद्योगपतियों के कर्जमाफी पर कुछ नहीं जाएगा. सवा लाख करोड़ रुपये कारपोरेट कर माफ कर दिए गए. बाद में कुछ नहीं निकला.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement