गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज यानि 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से राज्य में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, लेकिन वास्तविक नतीजे वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे. गुजरात में मोरबी की तीनों सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. वहीं मजूरा से बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री रहे हर्ष सांघवी आगे चल रहे हैं. आजतक पर देखें ताजा अपडेट.