गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बीच राजनीतिक दलों में मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने की जद्दोजहद तेज होती नजर आ रही है. नेता लोकलुभावन वादे कर रहे हैं, जनता की समस्याओं के समाधान के आश्वासन दिए जा रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र 'जन घोषणा पत्र 2022' जारी किया. देखें क्या बोले अशोक गहलोत.
In wake of Gujarat elections, Congress on Saturday launched its election manifesto for the Gujarat Assembly elections. The manifesto was released by Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot. The party manifesto says, 'Congress will stop mindless privatization of healthcare and education.' Watch this video.