Gujarat Assembly Election 2022: अहमदाबाद जिले की वेजलपुर विधानसभा सीट पर तीसरी बार होगा चुनाव

वेजलपुर विधानसभा सीट सरखेज विधानसभा सीट से विभाजन के बाद बनी थी. इस सीट पर साल 2012 में पहला चुनाव हुआ था. वेजलपुर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 3 लाख 22 हजार 129 हैं. इनमें 1 लाख 65 हजार 689 पुरुष और 1 लाख 56 हजार 429 महिला वोटर हैं. इनके साथ ही 11 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

दिग्विजय पाठक

  • अहमदाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गईं हैं. अहमदाबाद जिले की वेजलपुर विधानसभा सीट सरखेज विधानसभा सीट से विभाजन के बाद बनी थी. इस सीट पर साल 2012 में पहला चुनाव हुआ था. साल 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी किशोर सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी.  

Advertisement

मतदाताओं के आंकड़े
वेजलपुर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 3 लाख 22 हजार 129 हैं. इनमें 1 लाख 65 हजार 689 पुरुष और 1 लाख 56 हजार 429 महिला वोटर हैं. इनके साथ ही 11 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

चुनावी सरगर्मी तेज
गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना हैं. इस चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तेज कर दी है. वेजलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कुछ नेता टिकट के दावेदारी कर रहे हैं. मगर अभी तक कुछ क्लियर नहीं है कि  किसे टिकट मिल सकता है. 

पिछले 2 बार से जीत का झंडा लहरा रहे किशोर सिंह सोलंकी सहित कई नेता टिकट के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार को लेकर कोई हलचल नहीं है. फिलहाल इन सबके बीच आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी का नया ढांचा खड़ा कर रही है. इसके बाद चुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला देखा जा सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement