जामनगर नॉर्थ सीट: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने दर्ज की बड़ी जीत

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सिसायत की पिच पर उतरी हैं. जामनगर नार्थ विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रही रिवाबा जडेजा के खिलाफ उनके ससुर और ननद ने प्रचार किया था. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिपिन जडेजा के लिए लोगों से वोट भी मांगे थे. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर मुकाबले से ज्यादा पारिवारिक मतभेद चर्चा में रही. अभी के लिए इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (File Photo) रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (File Photo)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

Gujarat Election Results 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने अपनी जामनगर नॉर्थ जीत आसानी से जीत ली है. 

5.15 PM- रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट पर जीत गई हैं. दूसरे पायदान पर आप प्रत्याशी रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस तीसरे पायदान पर खिसक गई.

Advertisement

4.15 PM- रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट पर बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. उन्हें 84336 वोट मिल चुके हैं. दूसरे पायदान पर आप चल रही है जिसके खाते में 33880 वोट गए हैं.

1.58 PM- रिवाबा जडेजा एकतरफा जीत की ओर बढ़ चुकी हैं. अभी तक उनके खाते में 72083 वोट आ गए हैं. दूसरे पर आप खड़ी है जिसे 29678 वोट मिले हैं. कांग्रेस अभी भी तीसरे नंबर पर ही चल रही है.

11.49 AM- बीजेपी की रिवाबा जडेजा ने इस सीट पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. उनके खाते में अब तक 34319 वोट गए हैं. बड़ी बात ये है कि आप प्रत्याशी 15405 वोट के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. कांग्रेस तीसरे पायदान पर खिसक चुकी है.

11.00 AM- अभी तक काउंटिंग में रिवाबा जडेजा को 20618 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई चल रहे हैं. उन्हें 8591 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार 7047 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

यहां उनके खिलाफ कांग्रेस से बिपेंद्र सिंह जडेजा चुनाव लड़ रहे थे तो आम आदमी पार्टी से करशनभाई करमुर थे. लेकिन रिवाबा ने सभी को परास्त कर दिया.

बड़ी बात ये रही कि उनके ससुर और ननद ने उन्हीं के खिलाफ प्रचार किया था. इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिपिन जडेजा के लिए लोगों से वोट भी मांगे थे. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर मुकाबले से ज्यादा पारिवारिक मतभेद चर्चा में रही थी.  

जामनगर नार्थ सीट से रिवाबा ने जब से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, तभी से सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई थी. जामनगर नार्थ बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2017 में बीजेपी से धर्मेंद्र सिंह जडेजा विधायक बने थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मौका दिया था और उन्होंने उस मौके को अच्छे से भुनाया भी. 

रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है. साल 2016 में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जाडेजा से रिवाबा की शादी हुई. 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिवाबा बीजेपी का दामन थामकर राजनीति में सक्रिय हो गई थीं. तीन साल के बाद बीजेपी ने उन्हें जामनगर नार्थ सीट से प्रत्याशी बनाया और वे जीत गईं. 

रविद्र जडेजा की बहन नयनाबा जाडेजा ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी भाभी रिवाबा जडेजा के खिलाफ कई आरोप लगाए थे. नयनाबा ने रिवाबा पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. नयनाबा ने कहा था कि यह एक तरह से बाल श्रम है. कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. नयनाबा के अनुसार, रिवाबा चुनाव में बच्चों का इस्तेमाल सहानुभूति बटोरने के लिए कर रही थीं. 

Advertisement

नयनाबा ने कहा था था कि रिवाबा का आधिकारिक नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी है लेकिन जडेजा का उपनाम प्रयोग करने के लिए अपने नाम के साथ ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम रखा है. शादी के छह सालों में रिवाबा को इतना भी समय नहीं मिल पाया कि वह अपने नाम में सुधार कर सकें. ऐसे में देखना है कि रिवाबा जडेजा क्या विधानसभा पहुंचती हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement