शराब पीते AAP कैंडिडेट की तस्वीर वायरल, बीजेपी बोली- गांधी के गुजरात में एक और शराबी को टिकट

आम आदमी पार्टी ने वेजलपुर सीट से कल्पेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सोशल मीडिया पर कल्पेश की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हैं. उन तस्वीरों में वे शराब का सेवन कर रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि गांधी के गुजरात में शराबी को टिकट दिया गया है.

Advertisement
आप प्रत्याशी कल्पेश पटेल आप प्रत्याशी कल्पेश पटेल

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

दिल्ली में अगर शराब घोटाले को लेकर बवाल चल रहा है तो चुनावी राज्य गुजरात में भी ये मुद्दा बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की जंग का कारण बना हुआ है. एक बार फिर इस शराब वाले मुद्दे ने बीजेपी को आप पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. असल में आप की तरफ से गुजरात चुनाव के लिए अपने 10 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. उसमें दो उम्मीदवारों को लेकर सारा विवाद छिड़ गया है.

Advertisement

आप ने वेजलपुर सीट से कल्पेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका उम्मीदवार बनना ही बीजेपी को अखर गया है. सोशल मीडिया पर कल्पेश की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की गई हैं. उन तस्वीरों में कल्पेश शराब का सेवन कर रहे हैं और हुक्का भी फूंक रहे हैं. अब बीजेपी ने उन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि गांधी के गुजरात मे एक और शराबी को टिकट. गुजरात आप के चेहरे भी शराब मामले में सुर्ख़ियाँ बँटोर चुके हैं. “बेवड़ी” सरकार द्वारा दिल्ली के हर गली मोहल्ले में शराब ठेके खोले जा रहे हैं. क्या केजरीवाल गांधी के गुजरात में से शराब पर से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं?

वैसे कल्पेश के अलावा आप के एक और उम्मीदवार को लेकर बवाल है. पार्टी ने प्रफुल वसावा को भी टिकट दिया है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि प्रफुल, मेधा पाटकर के पुराने साथी हैं और उन्होंने भी नर्मदा का पानी गुजरात के किसानों तक नहीं आने दिया था. बीजेपी नेता ने लिखा कि मेधा पाटकर का एक मात्र लक्ष्य था. गुजरात की जनता व किसानों तक नर्मदा का पानी न पहुंचे, गुजरात हमेशा पिछड़ा रहे. उसी मेधा पाटकर को केजरीवाल गुजरात का सीएम बनाना चाहते हैं और आज उसके एक पुराने साथी को @AamAadmiParty द्वारा टिकट दिया गया. गुजरात से इतनी नफरत क्यों केजरीवाल जी?”

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement