मातर में BJP के केसरि सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन है. खेड़ा जिले की मातर सीट भी काफी अहम है. यहां से बीजेपी के टिकट पर केसरिसिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के संजय पटेल को करीब 2000 वोटों से हराया है.

Advertisement
BJP की जीत BJP की जीत

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन है. खेड़ा जिले की मातर सीट भी काफी अहम है. यहां से बीजेपी के टिकट पर केसरिसिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के संजय पटेल को करीब 2000 वोटों से हराया है.

2012 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के देउसिंह चौहान विधायक बने थे. उन्हें 71021 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को 50966 पर संतोष करना पड़ा था. इसके बाद 2014 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराया और केशरीसिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के हीराभाई परमार को शिकस्त दी.

Advertisement

इससे पहले गुजरात में विधानसभा चुनाव 2007 में हुए थे जिसमें बीजेपी के देउसिंह चौहान विजेता रहे थे. देउसिंह चौहान 2007 के विधानसभा चुनावों में संजय पटेल को हराकर मातर के विधायक बने थे. 2002 के बाद से इस सीट पर लगातार बीजेपी जीत रही है और एक बार फिर कांग्रेस ने अपने हारे हुए उम्मीदवार पर दांव खेला है.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement