कांकरेज सीट से बीजेपी के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला जीते

गुजरात चुनाव 2017 में कांकरेज विधानसभा सीट से बीजेपी के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के जालेरा दिनेशजी धारसीजी को 8588 वोटों से हराया.

Advertisement
चुनाव नतीजे चुनाव नतीजे

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

गुजरात चुनाव 2017 में कांकरेज विधानसभा सीट से बीजेपी के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के जालेरा दिनेशजी धारसीजी को 8588 वोटों से हराया. चुनाव में बीजेपी को 95131 वोट और कांग्रेस को 86543 वोट मिले.

इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी उम्मीदवार मकवाना वाघाभाई मगनभाई को 1952 वोट मिले. बता दें, 2012 के चुनाव में कांग्रेस के दरशीभाई लखाभाई ने 73900 वोट पाकर बीजेपी के कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला को मात दी थी.

Advertisement
गुजरात - कांकरेज
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कीर्तिसिंह प्रभातसिंह वाघेला भारतीय जनता पार्टी 95131
जालेरा दिनेशजी धारसीजी इंडियन नेशनल कांग्रेस 86543
ठाकोर लेबूजी भूदरजी निर्दलीय 3037
मकवाना वाघाभाई मगनभाई बहुजन समाज पार्टी 1952
देसाई इश्वरभाई महादेवभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1043
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3881

इससे पहले 2007 के चुनाव में कुछ ऐसे ही नतीजे देखने को मिले. तब बीजेपी उम्मीदवार बहुत कम अंतर से जीते. बीजेपी कैंडिडेट बाबूभाई देसाई को उस चुनाव में 37930 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के दर्शीभाई लखाभाई को 37090 मत पड़े और महज 840 वोटों के अंतर वो चुनाव हार गए.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं. आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement