ध्वारका विधानसभा सीट पर पबुभा विरमभा माणेक ने की जीत दर्ज

फिलहाल इस सीट पर पबुभा विरमभा मानेक बीजेपी से विधायक हैं. 1990 से मानेक यहां लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2002 में वे इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते थे. बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement
ध्वारका विधानसभा में बीजेपी को मिली जीत ध्वारका विधानसभा में बीजेपी को मिली जीत

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में ध्वारका विधानसभा सीट से बीजेपी के पबुभा विरमभा माणेक और कांग्रेस के अहीर मेरामन मार्खी मैदान में थे. इस सीट पर  पबुभा विरमभा माणेक  ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अहीर मेरामन मार्खी को 65119 वोट से हराया है. अहीर मेरामन मार्खी को 58176 वोट से हराया है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

Advertisement

इस सीट पर पबुभा विरमभा माणेक बीजेपी से विधायक हैं. 1990 से मानेक यहां लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2002 में वे इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते थे. बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए.

कहा जाता है कि पबुभा विरमभा माणेक का इस जीत पर जबरदस्त दबदबा है. यही वजह है कि मानेक कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. वहीँ, कांग्रेस के प्रत्याशी अहीर मेरामन की बात की जाए तो वे खम्भालिया विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे. लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें द्वारका से टिकट दिया है.

बता दें कि 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement