गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में डभोई में बीजेपी के शैलेशभाई कन्हैयालाल मेहता ने जीत दर्ज की है. शैलेशभाई कन्हैयालाल मेहता ने 77945 वोट पाकर कांग्रेस के सिद्धार्थभाई चिमनभाई पटेल को हराया है. सिद्धार्थभाई चिमनभाई पटेल को 75106 वोट मिले हैं. डभोई विधानसभा सीट पर बीएसपी के मधुसुदन मोहनभाई रोहित और अन्य दलों के कैंडिडेट भी चुनाव लड़ रहे थे.
बता दें कि 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के बालकृष्णभाई नरणभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के सिद्धार्थ चिमनभाई पटेल को 65 हजार वोट मिले थे.
1995 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 1998 में कांग्रेस उम्मीदवार विजेता बने थे. 2002 में फिर बीजेपी को सफलता हाथ लगी, वहीं 2007 में फिर से यह सीट कांग्रेस की हो गई थी.
अभिषेक आनंद