Delhi Elections 2020: उत्तम नगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, किसे मिलेगी जीत

दिल्ली में परिसीमन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद विकासपुरी विधानसभा सीट की तरह ही उत्तम नगर विधानसभा सीट भी 2008 में अस्तित्व में आई. इससे पहले यह इस सीट को हस्तसाल विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. 2008 के चुनाव में उत्तम नगर से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

Advertisement
Delhi Elections 2020 (फाइल फोटो-रॉयटर्स) Delhi Elections 2020 (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

  • 2008 में अस्तित्व में आई थी उत्तम नगर विधासभा सीट
  • हस्तसाल विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था इसे

दिल्ली में परिसीमन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद विकासपुरी विधानसभा सीट की तरह ही उत्तम नगर विधानसभा सीट भी 2008 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को हस्तसाल विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. 2008 के चुनाव में उत्तम नगर से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बवाना सीट पर कांग्रेस लगा चुकी हैट्रिक, फिर नहीं मिली जीत

दिल्ली विधानसभा के लिए जब 2013 में चुनाव हुए तो उत्तम नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के पवन शर्मा जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे. जबकि 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के नरेश बलियान ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर माजरा सीट जहां BJP आज तक नहीं खोल सकी खाता

उत्तम नगर विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी के नरेश बलियान 85,881 (51.99%) वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा को 55,462     (33.58%) वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के मुकेश शर्मा को 20,703   (12.53%) वोट से ही संतोष करना पड़ा था.

कब होगी मतगणना?

दिल्ली की पहली पूर्ण विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंत्रीपरिषद की व्यवस्था हुआ करती थी. 70 सदस्यीय विधानसभा में एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवेरी को वोट डाले जाएंगे तो मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement