Delhi Elections 2020: रोहिणी सीट जहां 2015 में आम आदमी पार्टी ने देखा हार का मुंह

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और जिन 3 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी उसमें रोहिणी भी शामिल है. कांग्रेस इस चुनाव में एक भी जीत दर्ज नहीं करा सकी थी.

Advertisement
Delhi Elections 2020ः 2015 में 67 सीट जीतने वाली AAP को रोहिणी में मिली थी हार (फाइल-PTI) Delhi Elections 2020ः 2015 में 67 सीट जीतने वाली AAP को रोहिणी में मिली थी हार (फाइल-PTI)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

  • 2015 के चुनाव में 70 में से 3 सीटों पर जीती थी बीजेपी
  • 67 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी को यहां मिली हार
  • विजेंदर गुप्ता दिल्ली विधानसभा में बने नेता प्रतिपक्ष

रोहिणी विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों (Delhi Elections 2020) में से एक है और 2015 के चुनाव में उन 3 सीटों में शामिल है जहां पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत हासिल की थी. परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. रोहिणी दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली जिले में पड़ता है और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के नाम से ही बने संसदीय क्षेत्र के तहत आता है.

Advertisement

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और जिन 3 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी उसमें रोहिणी भी शामिल है. कांग्रेस इस चुनाव में एक भी जीत दर्ज नहीं करा सकी थी.

रोहिणी विधानसभा में 2015 के चुनाव के समय 1,74,600 वोटर्स थे जिसमें 91,328 पुरुष और 83,262 महिला वोटर्स शामिल हैं. जबकि 10 मतदाता थर्ड जेंडर के थे. इनमें से 1,20,142 (68.8%) वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि नोटा के पक्ष में 557 मत पड़े.

बसपा उम्मीदवार को मिले 349 वोट

विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजेंदर कुमार गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के सीएल गुप्ता को 5,367 मतों के अंतर से हराया था. विजेंदर गुप्ता ने 59,866 मत हासिल किया तो सीएल गुप्ता के पक्ष में 54,499 वोट आए. जबकि कांग्रेस के सुखबीर शर्मा को महज 3,399 वोट मिले. इस चुनाव में 6 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दीपक कुमार को महज 349 वोट मिले थे.

Advertisement

रोहिणी विधानसभा सीट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई और तब के यहां पर हुए पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जय भगवान अग्रवाल ने कांग्रेस के विजेंदर जिंदल को हराया था. 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव में हिस्सा लिया और तब के विधायक और बीजेपी उम्मीदवार जय भगवान अग्रवाल को हराते हुए सीट पर कब्जा जमा लिया था.

हार-जीत का अंतर महज 4.5%

2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बंपर जीत मिली और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल करने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी रोहिणी में हार गई. मुकाबला कांटे का रहा और महज 4.5 फीसदी मतों के अंतर से बीजेपी यह सीट दूसरी बार अपने नाम करने में कामयाब हो गई. विजेंदर को शानदार जीत का फायदा मिला और दिल्ली विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया.

रोहिणी के विधायक विजेंदर गुप्ता के बारे में बात की जाए तो वह छात्र राजनीति से मुख्य राजनीति में आए. 2015 के विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर 2 आपराधिक केस दर्ज है. 56 साल के विजेंदर गुप्ता पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास 8,58,86,067 रुपये की संपत्ति है.

Advertisement

कब होगी मतगणना?

दिल्ली की पहली पूर्ण विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंत्रिपरिषद हुआ करती थी. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में इस बार महज एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी. वर्तमान दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement