केजरीवाल ने स्टूडेंट्स को दी सौगात, मैथ्स कोचिंग के साथ एग्जाम फीस भरेगी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और सौगात दी है. अब सरकारी स्कूलों के बोर्ड के एग्जाम की फीस दिल्ली सरकार देगी.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दी एक और सौगात
  • बोर्ड एग्जाम की फीस दिल्ली सरकार देगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और सौगात दी है. अब सरकारी स्कूलों के बोर्ड के एग्जाम की फीस दिल्ली सरकार देगी. इसमें दिल्ली कैंट और एनडीएमसी के स्कूल भी शामिल किए गए हैं.

योजना के मुताबिक बोर्ड के छात्रों को दिल्ली सरकार मैथ्स की कोचिंग दिलाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली की सब्सिडी का फायदा दिल्ली कैंट एरिया में नहीं मिल रहा था, लेकिन आज फैसला लिया गया है कि अब दिल्ली कैंट में भी फौजियों को 200- 400 यूनिट योजना का फायदा मिलेगा. जहां-जहां अंधेरा होगा, वहां-वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का चुनावी अभियान

बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने नए नारे 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' के साथ ही दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. 20 दिसंबर को पार्टी ने यहां कार्यालय में वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय और दिल्ली के अन्य मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में अपना अभियान शुरू किया.

पार्टी कार्यालय को एक बड़े बैनर से सजाया गया था, जिसपर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल का कार्यकाल फरवरी 2020 में खत्म होने वाला है, ऐसे में आप आगामी चुनाव के लिए अपनी कमर कसने लगी है.

पिछले विधानसभा चुनाव से भी अधिक सीटें लाने का लक्ष्य लेकर चल रही दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी प्रशांत किशोर की कंसल्टैंसी कंपनी, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी(आई-पैक) के साथ चुनाव प्रचार को लेकर आगे बढ़ रही है. यह नारा भी आई-पैक ने ही दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement