दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रचार का आखिरी दिन कल यानी 6 फरवरी है. ऐसे में बुधवार को राजनीतिक दलों ने जमकर प्रचार किया और वोटरों को साधने की कोशिश की. इस कड़ी में मटिया महल विधानसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार करने पहुंचे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 602 मोहल्ला क्लीनिक थे. उनका नाम उस समय मेडिकल डिस्पेंसरी था. AAP ने सिर्फ 190 नए क्लीनिक बनाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5000 किमी. की सड़कें बनाई थीं, जबकि AAP ने जीरो. दिल्ली में मेट्रो लाने का काम शीला सरकार ने ही किया था. इस दौरान केवल चौथे फेज का काम आगे बढ़ा है, जिसमें तीन साल लग गए.
Delhi Election: राहुल गांधी बोले- मोदी-केजरीवाल झूठे, शाह के भाषण में सिर्फ कचरा होता है
प्रियंका गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने बस शीला दीक्षित सरकार के विकास के मॉडल पर अपनी मॉडलिंग की है. अपनी वेबसाइट पर आपके घर की घंटी बजाकर मॉडलिंग कर रहे हैं. इस मॉडल की असली इमारत शीला दीक्षित सरकार ने बनाई थी.
सरकार की नीतियां सिर्फ फूट डालने वाली हैं
प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत एक बगीचा है, जहां तरह-तरह फूल खिलते हैं, लेकिन भाजपा इस बगीचे को उजाड़ना चाहती है. प्रियंका ने कहा कि मैंने मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में खुद देखा है कि बगीचे को उजाड़ने का मासूमों को कितना दुख होता है. बिजनौर में एक लड़का दूध लेने जा रहा था, जिसे सरेआम गोली मार दी गई. इस सरकार की नीतियां सिर्फ फूट डालने और चोट पहुंचाने वाली हैं.
बुर्के में कैमरा छिपाकर शाहीन बाग पहुंची गैर-मुस्लिम महिला, प्रदर्शनकारियों ने पकड़ा
संविधान को नष्ट करना चाहती है बीजेपी
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि ये संविधान को नष्ट करना चाहते हैं. हिंसक बातें करते हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है, इनकी ये बातें बढ़ती जाती हैं. प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 5200 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. वहीं, केजरीवाल भी इसमें पीछे नहीं हैं. उन्होंने पब्लिसिटी के लिए 611 करोड़ खर्च किए हैं.
पूजा शाली