'छत्तीसगढ़ महतारी की जय...', कुछ इस अंदाज में नड्डा ने बयां की जीत की खुशी

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 साल के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था.

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस जीत से राज्य और केंद्र के नेता गदगद हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है.

Advertisement

नड्डा ने आगे कहा, यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 साल के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे. इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूं. प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं.

'खम्मा घणी राजस्थान! भव्य विजय के लिए धन्यवाद'

वहीं, राजस्थान में पार्टी की जीत पर उन्होंने कहा, खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है. मैं राजस्थान बीजेपी के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं.

मध्य प्रदेश की जनता को नमन करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जीत का श्रेय दिया. साथ ही शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement