दरभंगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने कहा था कि मधुबनी में 11 लाख घरों को पाइप कनेक्शन से जोड़ा गया. बहुल जल्द बिहार देश के उन राज्यों में होगा जहां घर में ही पीने का साफ पानी पहुंचेगा. हमने ये संकल्प लिया है और इसे भी पूरा कर के दिखाएंगे, एनडीए ने, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में विकास का जो रोड मैप खींचा है उस पर अमल होगा. आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उस पर हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.