बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. शुक्रवार को चुनाव आयोग की बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बड़ा ऐलान किया गया. 3 चरणों में होने वाला ये चुनाव कोरोना काल में ये देश का पहला चुनाव होगा. इसलिए कई मायनों में अलग होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये चुनाव कोरोना काल में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में से एक होगा. साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना समेत चुनावों के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा की. क्या कहा चुनाव आयोग ने ये जानने के लिए देखें पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का ये वीडियो.