रोहतास जिला: 'धान के कटोरे' में RJD और JDU के बीच टक्कर

जिले की प्रमुख फसल धान, गेहूं और दाल एवं उद्योग सीमेंट, पत्थर खनन है. डालमियानगर जिले का औद्योगिक केंद्र है. सासाराम में ही शेरशाह सूरी का मकबरा है जो इस्लामी वास्तुकला का नायाब उदाहरण है. 7 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में जेडीयू और आरजेडी दोनों में ही बराबर की टक्कर है.

Advertisement
bihar assembly election 2020 bihar assembly election 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST
  • रोहतास जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं
  • 10 नवंबर 1972 में रोहतास बना था अलग जिला
  • जिले में जेेडीयू और आरजेडी के बीच बराबर की टक्कर

'धान का कटोरा' कहे जाने वाले बिहार के रोहतास जिले का गठन 10 नवंबर 1972 में हुआ था. जिले के उत्तर में भोजपुर और बक्सर, दक्षिण में पलामू, पूरब में औरंगाबाद, गया और पश्चिम में कैमूर जिला मौजूद है. इसका मुख्यालय सासाराम है. जिले में 3 अनुमंडल हैं, जिनमें सासाराम, डेहरी-ओन-सोन और बिक्रमगंज हैं. रोहतास ज़िला पटना प्रमंडल का हिस्सा है. जिले का क्षेत्रफल 3850 वर्ग किलोमीटर में है. जिले की प्रमुख फसल धान, गेहूं और दाल एवं उद्योग सीमेंट, पत्थर खनन है. डालमियानगर जिले का औद्योगिक केंद्र है. सासाराम में ही शेरशाह सूरी का मकबरा है जो इस्लामी वास्तुकला का नायाब उदाहरण है. 7 विधानसभा सीटों वाले इस जिले में जेडीयू और आरजेडी दोनों में ही बराबर की टक्कर है. 

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

रोहतास जिले बिक्रमगंज में मां अस्कामिनी का प्राचीन मंदिर है. इसके अलावा जिले में रोहतासगढ़ किला भी ऐतिहासिक है. जिले की कुल जनसंख्या 29 लाख 62 हजार 593 है. इसमें पुरुष जनसंख्या 15 लाख 47 हजार 856 और महिलाओं की संख्या 14 लाख 14 हजार 737 है. जिले की साक्षरता दर 75.59 फीसदी है. 

2015 का जनादेश
जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. जिले के चेनारी (SC) विधानसभा सीट की बात करें तो 2015 में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के ललन पासवान ने 68148 वोट के साथ जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मंगलराम को 58367 वोट हासिल हुए थे. सासाराम सीट पर आरजेडी के अशोक कुमार को कुल 82766 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को 19612 वोटों से हराया था. इसी प्रकार करगहर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से जेडीयू के बशिष्ठ सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 57018 वोट मिले थे. जिले की दिनारा सीट से जेडीयू के जय कुमार को 64699 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेंद्र को 62008 वोट मिले थे. नोखा सीट पर आरजेडी की अनीता देवी ने 72780 वोट हासिल किए थे. बीजेपी के रामेश्नर 49782 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. जिले की देहरी सीट पर भी आरजेडी का कब्जा है. यहां से आरजेडी के मोहम्मद इलियास 49402 वोट के साथ विजेता रहे थे. वे 6 बार इलाके से विधायक रहे थे. 2019 के उपचुनाव में यहां से बीजेपी के सत्यनारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी. काराकाट विधानसभा सीट से आरजेडी के ही संजय कुमार सिंह कुल 59720 वोट के साथ विजयी रहे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश्वर 47601 वोट पा सके थे. यहां से सासाराम-कैमूर से विधान परिषद सदस्य बीजेपी के संतोष कुमार सिंह हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement