Jokihat Election Results 2020: AIMIM के शाहनवाज ने मारी बाजी

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात खत्म हुई. आरजेडी के सरफारज आलम को AIMIM के शाहनवाज ने 7383 मतों से पटखनी दी.

Advertisement
Jokihat Election Results 2020 Jokihat Election Results 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:46 AM IST
  • तीन चरणों में हुआ था बिहार चुनाव
  • 7 नवंबर को हुई थी यहां वोटिंग
  • NDA-महागठबंधन के बीच था मुकाबला

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात खत्म हुई. आरजेडी के सरफारज आलम को AIMIM के शाहनवाज ने 7383 मतों से पटखनी दी. इस सीट पर तीसरे स्थान पर बीजेपी के रंजीत यादव रहे. यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 55.12% वोटिंग हुई थी. जोकीहाट से 9 उम्मीदवार मैदान में थे.

इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था.

Advertisement

 

सीट का इतिहास

यहां पहली बार चुनाव साल 1967 में हुआ था तब PSP के नजामुद्दीन चुनाव जीते थे, लेकिन 1969 में हुए चुनाव के बाद से लेकर पिछले उपचुनाव तक के ज्यादातर नतीजे तस्लीमुद्दीन परिवार के पक्ष में रहे हैं. 1980 और 1990 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मो.ईदुर रहमान ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2005 में दो बार हुए चुनाव में जेडीयू के मंजर आलम ने तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मात दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement