Govindganj Election Result 2020: गोविंदगंज से बीजेपी के सुनील तिवारी को मिली शानदार जीत

Govindganj Election Results, Govindganj Vidhan Sabha seat Counting 2020 गोविंदगंज विधानसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. पुरुष मतदाताओं ने 53.53 फीसदी तो महिला मतदाताओं ने 60.13 फीसदी वोट डाले.

Advertisement
Govindganj Election Results 2020: Bihar Govindganj Election Results 2020: Bihar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • गोविंदगंज विधानसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान
  • गोविंदगंज सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे

गोविंदगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुनील मणि तिवारी ने कांग्रेस के ब्रजेश कुमार को आसान मुकाबले में हरा दिया है. सुनील ने यह मुकाबला 27924 मतों के अंतर से जीता. पिछली बार यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में थी. पिछली बार हार-जीत का अंतर 27920 का था और इस बार जीत में महज 4 मतों की वृद्धि हुई है.

Advertisement

इससे पहले गोविंदगंज विधानसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 53.53 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 60.13 फीसदी वोट महिला मतदाताओं ने डाले.

गोविंदगंज विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुनील मणि तिवारी और कांग्रेस के ब्रजेश कुमार के बीच है. लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राजू तिवारी मैदान में हैं. पिछला चुनाव राजू तिवारी ने जीता था. लोक जनशक्ति पार्टी ने तब एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार वह एनडीए से अलग हो गई है.

गोविंदगंज विधानसभा सीट पर इस बार 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 4 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया जबकि 13 आवेदन सही पाए गए. बाद में एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया. गोविंदगंज सीट पर 11 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा. भारतीय जनता पार्टी के सुनील तिवारी ने 2 नामांकन सेट पेपर दाखिल किए थे जिसमें एक खारिज हो गया था. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई.

Advertisement

तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान कराया गया.

देखें: आजतक LIVE TV

गोविंदगंज सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 14 है और विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है, यह पूर्वी चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. गोविंदगंज विधानसभा पूर्वी चंपारण संसदीय सीट का हिस्सा है जबकि पहले यह मोतिहारी संसदीय सीट का हिस्सा हुआ करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement