Bhore Election Results 2020: भोरे विधानसभा सीट पर जेडीयू के सुनील कुमार जीते

Bhore Election Results 2020: इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी ने पुष्पा देवी को टिकट दी. वहीं जेडीयू से सुनील कुमार चनावी मैदान में उतरे. यहां 53.54 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement
Bhore Election Results 2020: Bhore Election Results 2020:

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • महागठबंधन और एनडीए में टक्कर
  • भोरे से जेडीयू के सुनील कुमार जीते

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भोरे विधानसभा सीट पर इस बार दमदार मुकाबला देखने को मिला. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के अनिल कुमार भोरे से मौजूदा विधायक हैं. वहीं बीजेपी को इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार जेडीयू ने इस सीट से जीत दर्ज की है.

Advertisement

इस विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान हुआ. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी ने पुष्पा देवी को टिकट दी. वहीं जेडीयू से सुनील कुमार चनावी मैदान में उतरे. यहां 53.54 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट से जेडीयू के सुनील कुमार को जीत मिली है. उनको 74067 वोट हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) (एल) के जितेंद्र पासवान को 73605 वोट मिले हैं.

बिहार की भोरे विधानसभा सीट से अनिल कुमार ने 2015 विधानसभा चुनाव में 14871 वोटों से जीत हासिल की थी. इस सीट पर बीजेपी के इंद्रदेव मांझी को 2015 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अनिल कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल की.

देखें: आजतक LIVE TV

भोरे विधानसभा सीट
भोरे विधानसभा बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 442067 आबादी में से 95.43% ग्रामीण है और 4.57% शहरी आबादी है. कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 14.27 और 3.31 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 336649 मतदाता और 366 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

2015 विधानसभा चुनाव
भोरे विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में अनिल कुमार को 74365 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के इंद्रदेव मांझी को 59494 वोट हासिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 319449 थे. वहीं कुल 167777 लोगों ने वोट दिया था. 2015 के विधानसभा चुनावों में यहां 52.53% मतदान किया था. 2015 में बीजेपी को 35.46% और कांग्रेस को 44.32% वोट मिले थे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
भोरे विधानसभा सीट पर अनिल कुमार की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. कांग्रेस की टिकट पर 1985 में भोरे से अनिल कुमार जीते थे. हालांकि 1990 में उनको हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद आरजेडी की टिकट पर 2005 में फरवरी और अक्टूबर में हुए चुनाव में अनिल कुमार ने जीत हासिल की थी. वहीं 2015 में एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर अनिल कुमार जीते. 2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के इंद्रदेव मांझी चुने गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement