पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है. इस दौरान बंगाल के चुनावों में काफी संख्या में फिल्मी स्टार्स किस्मत आजमा रहा है. मिदनापुर से अभिनेत्री जून मालिया टीएमसी के झंडे तले चुनाव लड़ रही है. उनका कहना है कि फिल्मों के बाद अब मिदनापुर के वोटर्स का भी जीतूंगी दिल जीतेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार आ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पहली बार चुनाव लड़ने को लेकर वह बिल्कुल नर्वस नहीं है. देखें वीडियो.